ब्रेकिंग न्यूज़

Operation Sindoor: अब तक 90 से ज्यादा आतंकी ढेर, पाकिस्तानी सेना की ट्रेनिंग टीम भी बनी शिकार, बढ़ सकते जहन्नुम जाने वालों के आंकड़े Pakistan air strike : एयर स्ट्राइक की आई तस्वीरें, हॉस्पिटल में मची अफरा तफरी Operation Sindoor: बाज’ बनकर बरसे भारतीय ड्रोन: ऑपरेशन सिंदूर में पहली बार हुआ 'लॉइटरिंग म्यूनिशन' का इस्तेमाल,करीब 90 आतंकी ढेर Operation Sindoor: पाक आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद अभी और होगा एक्शन? रद्द की गई कई उड़ानें India Attacked Pakistan: भारत का निशाना बहावलपुर क्यों बना? जैश का गढ़, लश्कर का अड्डा Operation Sindoor: भारत का पाक आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला, 9 अड्डे तबाह, पाकिस्तान में हड़कंप Opearation sindoor :' न आतंक रहे न अलगावबाद रहे ..' ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लालू -तेजस्वी ने दी बधाई, यहां पढ़िए क्या कहा Opearation sindoor: ऑपरेशन सिंदूर; पहलगाम का बदला लेने को आखिर क्यों चुना गया यह नाम, पढ़िए यह खबर Indian army strike pok : एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान, इस जगह शुरू की गोलीबारी; सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब Bihar News: सायरन बजते ही इन जिलों में होगा ब्लैक आउट, इससे पहले जरूर जान लें यह 10 बातें

पत्नी रूठकर मायके गई तो पति ने दे दी जान, बार-बार फोन कर बुला रहा था, नहीं आई पत्नी

पत्नी रूठकर मायके गई तो पति ने दे दी जान, बार-बार फोन कर बुला रहा था, नहीं आई पत्नी

01-Feb-2021 06:09 PM

By

KATIHAR : एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. इस घटना के बारे में जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल एक पति ने महज इस बात पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली कि उसक पत्नी उससे झगड़ने के बाद मायके चली गई. बार-बार फोन कर बुलाने पर भी जब पत्नी नहीं आई तो पति ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. 


मामला कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र का है, जहां बैगना शांति नगर में पत्नी के मायके जाने के गम में इंजीनियर पति ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान अजय कुमार (25) के रूप में की गई है, जिसने महज एक साल पहले अपनी प्रेमिका से शादी रचाई थी. इस केस की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि हाल ही में किसी बात को लेकर अजय की लड़ाई उसकी पत्नी के साथ हुई थी. पति से झगड़ा करने के बाद वह अपने मायके चली गई.


अजय मूल रूप से मधेपुरा जिला का रहने वाला था. उसकी मां, भाई और बहन मधेपुरा में रहते हैं. वे कटिहार में ही रहते हैं. करीबियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अजय ने अपनी पत्नी को मायके में बार-बार फोन कर बुलाया लेकिन उसकी पत्नी का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उसने आने से इंकार कर दिया. जिसके बाद अंततः अजय ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. 


परिजनों के अनुसार अजय पेशे इंजीनियर था. वह कटिहार में ही एक निजी कंपनी काम करता था. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी के बीच नोकझोंक होते रहता था. करीब 15 दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और पत्नी ड्राइवर टोला स्थित अपने मायके चली गई. पुलिस ने इस मामले में आगे बताया कि घटना की जांच की जा रही है. कुछ लोगों से पूछताछ भी चल रही है. मामले में UD केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.