ब्रेकिंग न्यूज़

वीजा की अवधि बढ़ाकर आरा में रह रही 2 पाकिस्तानी महिलाओं ने पाक जाने से किया इनकार, बोलीं..जान दे देंगे लेकिन हिन्दुस्तान नहीं छोड़ेंगे Shikhar Dhawan: भारतीय सेना का अपमान करने वाले शाहिद अफरीदी को शिखर धवन का करारा जवाब, कहा “और कितना गिरोगे?” CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: दामाद की हत्या के आरोप में बाप-बेटे ने वर्षों काटी जेल की सजा, 10 साल बाद दूसरी पत्नी के साथ घर लौटा शख्स Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से बनें कई रिकार्ड, क्रिकेटर के पैतृक गांव ताजपुर में जश्न Bihar Co Suspend: नप गए एक अंचल अधिकारी, DM की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किया निलंबित Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब

कल ही बने थे सीतामढ़ी के DEO और आज लेने लगे घूस, 50 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी ने दबोचा

कल ही बने थे सीतामढ़ी के DEO और आज लेने लगे घूस, 50 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी ने दबोचा

16-Mar-2023 03:25 PM

By SAURABH

SITAMARHI: बिहार में घूसखोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि आए दिन घूसखोर निगरानी के हत्थे चढ़ रहे हैं। एक के बाद एक रिश्वतखोर पकड़े जा रहे हैं। मानों कि कसम खा ली हो की हम नहीं सुधरेंगे। अभी वैशाली में 30 हजार रुपये घूस लेते बिजली विभाग के किरानी को निगरानी ने दबोचा ही था कि एक और घूसखोर हत्थे चढ गया। सीतामढ़ी में विजिंलेंस की टीम ने डीईओ को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों धड़ दबोचा है। आश्चर्य की बात यह है कि ये कल ही सीतामढ़ी के डीईओ बने थे और पदभार ग्रहण करते ही घूस लेने में लग गये। 


सीतामढ़ी के डीईओ संजय कुमार देव कन्हैया की गिरफ्तारी के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। जंगल में आग की तरह यह बात फैल गयी। लोगों के बीच इस बात की चर्चा थी कि संजय कुमार देव कन्हैया कल बुधवार को ही सीतामढ़ी का डीईओ बनाया गया था। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के तौर पर आज उन्होंने पदभार ग्रहण किया था। पदभार ग्रहण करने के साथ ही वे घूस लेते पकड़े गये। सीतामढ़ी डीईओ को 50 हजार रुपया रंगेहाथों घूस लेते दबोचा गया। घूसखोर डीईओ को निगरानी की टीम मुजफ्फरपुर लेकर रवाना हुई है। जहां संजय कुमार देव कन्हैया को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 


वही बिहार के वैशाली में भी निगरानी ने छापा मार घूसखोर बिजली विभाग के क्लर्क को पकड़ा है. निगरानी की टीम ने बिजली विभाग के क्लर्क को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार जिले के रेलवे कॉलोनी में टीम ने यह कार्रवाई की है. हाजीपुर बिजली ऑफिस में बिजली विभाग के क्लर्क के रूप में तैनात था जयकुमार हाजीपुर के रेलवे कॉलोनी के समीप चाय की दुकान पर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.


मामला हाजीपुर के जिला बिजली ऑफिस की है जहां बिजली ऑफिस के क्लर्क जयकुमार के ऊपर रिश्वत लेने का मामला कई महीनों से चल रहा था शिकायत मिलने के बाद निगरानी अधिवेशन ब्यूरो में मामला को संज्ञान में लिया गया और कार्रवाई करते हुए निगरानी के टीम छापेमारी दल के साथ हाजीपुर पहुंची, और रिश्वतखोर बिजली विभाग के अधिकारी के बताएं ठिकानों पर पहुंची जहां बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा ₹30 हजार रिश्वत के रूप में मांगा गया, वही देते समय ही निगरानी की टीम ने धर दबोचा है.


बिजली विभाग के रिश्वतखोर अधिकारी को गिरफ्तार करने समय अधिकारी और निगरानी के टीम के बीच धक्का-मुक्की और बहस हुआ जिसके बाद सभी निगरानी की टीम ने मिलकर चाय की दुकान से गिरफ्तार कर अपने साथ जिला के सर्किट हाउस में लेकर पहुंची है, और जय कुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।


निगरानी के टीम द्वारा रिश्वत के ₹30000 के साथ गिरफ्तार किया गया है और इस मामले में निगरानी टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. वही निगरानी की टीम में अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल अभी ₹30000 के साथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है हाजीपुर के बिजली ऑफिस में क्लर्क के रूप में तैनात है जयकुमार उनके खिलाफ रिश्वत लेने का शिकायत मिली थी जिसके बाद कार्रवाई किया गया है और रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ किया जा रहा है. कई ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है और अपडेट इस मामले में कुछ देर बाद बताया जाएगा.