जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
24-Dec-2020 02:59 PM
By
RANCHI: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर बीजेपी एक युवती के साथ रेप का आरोप लगा रही है. लेकिन जिस युवती लेकर यह दावा किया जा रहा है. वह खुद सामने आई है. उसने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उसका नाम आयशा खान है. उसने कोई पुलिस के पास शिकायत दर्ज नहीं कराई है. उसकी जान को खतरा है.
बीजेपी के चार नेताओं से खतरा
आयशा खान ने बोल रही है कि’’ मुझे ब्लैकमेल डराया और धमकाया जा रहा है. मैंने पुलिस से कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. मेरे बारे में गलत ट्वीट किया जा रहा है. अगर मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेवार बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे, सुनील तिवारी समेत 4 बीजेपी के नेता होंगे.’’
छी छी!! @yourBabulal @nishikant_dubey @itssuniltiwari @BJP4Jharkhand
— Jharkhand Mahila Morcha (@Jmm_Mahila) December 24, 2020
भाजपा नेताओं की निकृष्ट नीयत को देश ने हर बार अपनी खुली आँखों से देखा। किसी राज्य में चले जाइये, बहु-बेटियों को भाजपाईयों ने सिर्फ़ वस्तु समझा। इन्हें नारी शक्ति का भान तक नहीं।
झारखण्ड सरकार कृपया संज्ञान लें। pic.twitter.com/qTDSs0uJQa
जेएमएम ने किया पलटवार
आयशा खान का वीडियो जारी करते हुए जेएमएम ने झारखंड बीजेपी और उसके नेताओं पर निशाना साधा है. जेएमएम ने ट्वीट किया कि ‘’छी छी!! बाबूलाल मरांडी,निशिकांत दुबे, सुनील तिवारी और भाजपा नेताओं की निकृष्ट नीयत को देश ने हर बार अपनी खुली आंखों से देखा. किसी राज्य में चले जाइये, बहु-बेटियों को भाजपाईयों ने सिर्फ़ वस्तु समझा. इन्हें नारी शक्ति का भान तक नहीं. झारखण्ड सरकार कृपया संज्ञान लें.’’
निशिकांत बोले- मेरे खिलाफ दर्ज करें केस
इस वीडियो के सामने आने के बाद गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि’’सवाल 2013 के बलात्कार का है? मुंबई पुलिस, सीबीआई सभी को इस वीडियो को संज्ञान में लेकर मेरे उपर केस करना चाहिए. हम इस चुनौती को स्वीकार करते है. यदि हेमंत सोरेन सोरेन में हिम्मत है तो केस दर्ज करा कर जांच करें, जनता 2013 में हुए मुंबई कांड का सच जानना चाहती है.’’
मरांडी ने मांगा इस्तीफा
इसको लेकर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन निशाना साधते हुए कुछ दिन पहले कहा था कि ‘’सीएम को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. उनको पद से इस्तीफा देने चाहिए. जब मैंने जांच किया तो पता चला कि 21 अक्टूबर, 2013 में मुंबई की उस मॉडल ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में भी याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था. झारखंड के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन ने मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में 5 सितंबर 2013 को रेप किया था.
मॉडल ने याचिका लिया वापस
बीजेपी जिस युवती को लेकर हेमंत सोरेन को घेर रही थी. उस लड़की ने 30 अक्टूबर को मॉडल ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी डालकर याचिका को वापस लेने की अर्जी दी. इसने अर्जी वापस लेने को लेकर कहा है कि उसकी शादी हो रही है और अब वह केस में भाग दौड़ करने में सक्षम नहीं है. लेकिन जब 8 अगस्त 2020 को गुजरात जाते समय उस मॉडल का कार से एक्सीडेंट हो गया. इस घटना के बाद उससे लगा कि उसका पीछा किया जा रहा है. जिसके बाद उसने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में 8 दिसंबर 2020 को आवेदन देकर बताया और सुरक्षा की गुहार लगाई थी. उसके बाद आज मॉडल खुद सामने आई और बीजेपी नेताओं से ही जान को खतरा बता दिया.