फुहा फुटबॉल टूर्नामेंट: आरा एरोज ने बेरथ को ट्राईब्रेकर में हराया, समाजसेवी अजय सिंह ने दी बधाई Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली में 4 सितंबर को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन, मांझी और संतोष सुमन रहेंगे शामिल Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Bihar News: बिहार में करमा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, आहर में डूबने से दो सगी बहन समेत चार की मौत Bihar News: बिहार में चुनावी जंग से पहले सत्ताधारी दल की प्रवक्ता ब्रिगेड बिखरी...रोज-रोज पार्टी की पिट रही भद्द, निशाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता
28-Oct-2021 03:02 PM
By
DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. इस घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना झारखंड के गढ़वा की है. मिली जानकारी के अनुसार, रंका- गढ़वा मुख्य मार्ग NH-343 पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि एक पिकअप ने दो बाइक को टक्कर मार दी. एक बाइक पर 4 लोग सवार थे जबकि एक पर 2 लोग थे. हादसे में 3 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, 3 घायलों को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 2 और की मौत हो गई. वहीं, एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
मृतकों की पहचान रंका थाना क्षेत्र के हुरदाग गांव निवासी भरदुल भुइया (30), राजेश भुइया (32), गढ़वा थाना क्षेत्र के लोटो गांव निवासी श्रवण भुईयां (25), पंचायत सेवक मेराल थाना क्षेत्र के बंका गांव निवासी सुरेश मेहता (45) और खरौंधी थाना क्षेत्र के आरंगी गांव निवासी विजय मेहता (50) के रूप में की गई है. वहीं, घायल की पहचान बबलू भुइया (20) के रूप में हुई है.
हादसे में सुरेश मेहता, भरदुल भुइया व श्रवण भुइया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि विजय कुमार मेहता, राजेश भुइया और बब्लू भुइया की गंभीर अवस्था को देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान राजेश और विजय भुइया की मौत हो गई.
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर हुरदाग गांव से श्रवण भुइया, राजेश भुइया, भरदुल भुइया व बब्लू भुइया अपने घर हुरदाग गांव से अन्नराज डैम मछली लेने आ रहे थे. जबकि दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार दो पंचायत सेवक सुरेश मेहता और विजय मेहता गढ़वा से ड्यूटी करने रंका जा रहे थे. इसी बीच रंका की ओर से आ रही पिकअप हनुमान मंदिर सिज्जो मोड़ के पास पहले श्रवण की बाइक को टक्कर मारा, जिसके बाद अनियंत्रित होकर पिकअप पंचायत सेवक के बाइक को भी ठोकर मार दी.
टक्कर के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. किसी तरह घायलों को उठाकर तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मृतकों के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.