ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

IIT-JEE एडवांस 2023 का रिजल्ट हुआ जारी, ओमेगा के बच्चों ने फिर बनाया नया कीर्तिमान

IIT-JEE एडवांस 2023 का रिजल्ट हुआ जारी, ओमेगा के बच्चों ने फिर बनाया नया कीर्तिमान

18-Jun-2023 06:01 PM

By First Bihar

DARBHANGA: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी की तरफ से रविवार को आईआईटी जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले शिक्षण संस्थान ओमेगा के बच्चों ने आईआईटी जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा में फिर से नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही दरभंगा स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर में उत्सव का माहौल दिखा। 


दरभंगा के मिर्जापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने अपने मेहनत और संस्थान के उचित मार्गदर्शन में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर अपने सपनों को हकीकत कर दिखाया है। सम्पूर्ण उत्तर बिहार में पहली बार किसी एक कोचिंग संस्थान से दर्जनों बच्चों ने आईआईटी में नामांकन के लिए अपना चयन सुनिश्चित किया है। बताते चलें कि संस्थान पूर्व के वर्षों में भी आईआईटी जेईई एवं नीट में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट हरेक वर्ष देने के लिए जानी जाती रही है और अब इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्थान ने आईआईटी जेईई एडवांस 2023 के रिजल्ट में एकबार फिर वो करिश्मा कर दिखाया है जो सामान्यतः अविश्वसनीय प्रतीत होता है। 


संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने अपने सभी सफल छात्र छात्राओं, शिक्षकों व् अभिभावकों के साथ सफल छात्र-छात्राओं की सूचि साझा करते हुए बताया कि संस्थान के बच्चों ने अपनी श्रेणी में अति विशिष्ट रैंक हासिल किया है। जो इस प्रकार है- मानस अग्रवाल AIR - 305 (OBC), अमर कुमार AIR - 1420 (OBC), मुस्कान AIR - 2392 (EWS), नयन AIR - 2574 (EWS), रुपेश कुमार AIR - 2889 (SC), रितिक AIR - 3202 (EWS), चेतन कुमार AIR - 3592 (OBC), प्रियांशु AIR - 3863 (GEN), भास्कर AIR - 4505 (EWS), कौस्तुव आनंद AIR - 13538 (GEN) एवं अनन्य शिव AIR - 19765 (GEN) सहित 18 से अधिक बच्चों ने बेहतर रैंक हासिल कर आईआईटी के रिजल्ट में अपने संस्थान का पूरे राज्य में श्रेष्ठता सिद्ध किया है जो सम्पूर्ण मिथिला के लिए गौरव का क्षण है।


संस्थान के बच्चों ने प्रत्येक वर्ष सर्वाधिक रिजल्ट देकर यह सिद्ध किया है की यदि यहां के बच्चों को सही मार्गदर्शन दिया जाए तो राष्ट्रीय स्तर के सबसे कठिन परीक्षा में भी सफलता प्राप्त करना कोई बड़ी बात नहीं है। संस्थान के चेयरमैन ने बताया कि इस बड़ी सफलता के पीछे संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे का अथक मेहनत एवं संस्थान के सभी शिक्षकगण का पूर्णत: समर्पित एवं संकल्पित योगदान है। संस्थान के अनुभवी शिक्षकों में विशेष रुप से रुपेश सर, आशीष ओझा सर, रौशन सर, डी० के० एस० सर, एन० के० एस० सर, सिद्धिविनायक सर, रोहित सर, विनोद सर, डी० के० सर सहित सभी शिक्षकों के साथ-साथ मैनेजमेंट टीम के प्रवीण कुमार (ब्रान्च हेड), रौशन कुमार, आलोक कुमार, प्रभाकर कुमार, कमल, पूजा, अनुराग कुमार नूतन, तनुजा और अतुल सहित पूरे टीम का विशेष योगदान रहा है।


संस्थान के एमडी सुमित चौबे ने बताया कि आईआईटी में इस तरह का रिजल्ट देना किसी भी संस्थान के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन संस्थान के पास विशेष शिक्षकों की टीम एवं काफी मेहनती बच्चे हैं जिनके बदौलत यह सब संभव हो पता है। पिछले कुछ वर्षों से हमारे संस्थान ने रिजल्ट के मामले में मिशाल पेस किया हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से इस परीक्षा को लेकर पूरी योजना बनाई गई थी, वह पूर्णत: सफल हुई। जिसमें रेगुलर क्लास, ऑनलाइन टेस्ट, रेगुलर डाउट क्लास एवं फोकस्ड सेल्फ स्टडी ने बच्चों को इतने बड़े परीक्षा में सफलता के लिए पूर्णत: तैयार किया साथ हीं  चौबे ने कहा की संस्थान के लगातार बेहतर रिजल्ट का हीं परिणाम है कि शहर से लेकर सुदूर गांव के अभिभावक भी अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए संस्थान से जुड़ रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों और बच्चों को आस्वस्त करते हुए कहा की संस्थान को भी अपने जिम्मेदारी का पूर्ण अहसास है।


चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि अब शहर के साथ-साथ गांव के बच्चे भी आईआईटी जा सकते हैं यह संस्थान के बच्चों ने साबित कर दिखाया है। संस्थान पर अपना विश्वास लगातार बनाये रखने के लिए मिथिलांचल के अभिभावकों को विशेष रूप से धन्यवाद देने के साथ हीं उन्होंने अभिभावकों से आग्रह भी किया कि अभिभावक अपने बच्चों के लिए कोचिंग संस्थान का चयन करते वक्त उस संस्थान के पूर्व के वर्षों के रिजल्ट और संस्थान के शैक्षणिक माहौल का सूक्ष्म अवलोकन जरूर करें, सिर्फ उसके विज्ञापन के झांसे में न फंसें क्योंकि उनका एक निर्णय उनके बच्चों के पूरे भविष्य को बनाता है।