ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश

जेडीयू के दबंग विधायक पर गुंडई का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट, बाहुबली MLA पप्पू पांडेय के खिलाफ थाने में शिकायत

जेडीयू के दबंग विधायक पर गुंडई का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट, बाहुबली MLA पप्पू पांडेय के खिलाफ थाने में शिकायत

31-Oct-2020 06:45 PM

By Meraj Ahmad

GOPALGANJ :  इस वक्त एक बड़ी खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है, जहां कुचायकोट के बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडेय ऊर्फ पप्पू पांडेय के ऊपर काफी गंभीर लगा है. दबंग विधायक पर गुंडई और घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है. इस घटना को लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. गोपालगंज पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना इलाके की है, जहां नारायणपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश में दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ है. इस घटना को लेकर दोनों ही पक्षों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दी गई है, जिसके आधार पर गोपालगंज पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया है.


एक पक्ष की ओर से थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक कुचायकोट के बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडेय ऊर्फ पप्पू पांडेय के ऊपर बड़ा आरोप लगाया गया है. अपने समर्थकों के साथ हथियार लेकर घर में घुसकर मारपीट करने और महिलाओं के साथ भी हिंसा करने का आरोप लगाया है. नारायणपुर के रहने वाले हरिलाल दुबे के बेटे प्रवीण दुबे की ओर से यह शिकायत की गई है, जिसमें लिखा गया है कि दबंग विधायक ने भोला की पत्नी उमरावती देवी के साथ मारपीट की और उसका चेन छीन लिए. घर के दो लड़कों के ऊपर राइफल भिड़ाकर धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है.


वहीं दूसरी ओर नारायणपुर के ही रहने वाले अजय कुमार दुबे ने भी प्रवीण दुबे और उसके साथियों के खिलाफ चाक़ू से वारकर जानलेवा हमला करने की शिकायत की है. इनकी ओर से जो आवेदन दिया गया है, उसमें प्रवीण दुबे के अलावा रितेश दुबे, रविरंजन दुबे, प्रितेश दुबे और भोला दुबे का नाम शामिल हैं. इनके ऊपर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.


इस मामले को लेकर गोपालगंज के एसपी ने फर्स्ट बिहार झारखण्ड को जानकारी दी कि दो उम्मीदवारों पप्पू पांडेय और काली पांडेय के समर्थक आपस में भिड़े थे. दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत दी गई है, जिसमें कुचायकोट सीट से जेडीयू विधायक पप्पू उर्फ़ अमरेंद्र पांडेय का भी नाम शामिल हैं. पुलिस इस लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है.