ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी Bihar News: नेपाल में आंदोलन का इस जिले के बाजार पर तगड़ा असर, अब तक ₹150-200 करोड़ का नुक़सान

इस जन्माष्टमी बन रहा है बुधादित्य राजयोग,इन राशि वाले लोगों को मिलेगा महालाभ

इस जन्माष्टमी बन रहा है बुधादित्य राजयोग,इन राशि वाले लोगों को मिलेगा महालाभ

11-Aug-2020 11:18 AM

By

DESK : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज देश भर में मनाया जा रहा है. इस साल जन्माष्टमी पर दो शुभ योग बन रहे हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग के अलावा जन्माष्टमी पर बुध और सूर्य के इकट्ठे होने से बुधादित्य राजयोग भी बन रहा है. इस शुभ घड़ी में किए गए कार्यों में निश्चित तौर पर सफलता मिलती है. दूसरा, मंगल पर शनि की दृष्टि होने से कई राशियों को इसका लाभ मिलेगा. आइये जानते हैं कि जन्माष्टमी पर बुधादित्य राजयोग होने से किन राशियों को महालाभ मिलेगा .

मेष- मेष राशि वालों को इस वक्त  जमीन-जायदाद या प्रॉपर्टी के मामले में लाभ हो सकता है. आय में बढ़ोतरी के योग भी बन सकते हैं. श्रीकृष्ण की  पूजा करते  वक्त अनार चढ़ाना ना भूलें

वृषभ- वृषभ राशि के जातकों को विदेश से धन की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही  वाहन का सुख मिल सकता है.  प्रेम संबंधों में सुधार होगा. वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. श्रीकृष्ण को अनानास का भोग जरूर लगाएं.


मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को भी बुधादित्य राजयोग धन लाभ दे सकता है. सेहत अच्छी होगी. रोगों से मुक्ति मिलेगी. धन लाभ भी होगा. श्रीकृष्ण को पूजा के वक्त नाशपाती या खीरा जरूर चढ़ाएं.

कर्क- कर्क राशि वालों की करियर में आ रही रुकावटें दूर हो सकती हैं. नौकरी में उन्नति, प्रमोशन, इन्क्रीमेंट का लाभ मिल सकता है. श्रीकृष्ण का शहद से अभिषेक कर अमरूद जरूर चढ़ाएं

सिंह- सिंह राशि वालों को भी जमीन-जायदाद के मामले में लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी में निवेश से फायदा होगा. लाल रंग का कोई भी फल चढ़ाने से आपको लाभ होगा. श्रीकृष्ण को लाल सिंदूर और बताशा भी चढ़ा सकते हैं.


कन्या- कन्या राशि वालों के काम बनेंगे. व्यापार अच्छा चलेगा. धन-दौलत और ऐश्ववर्य में बढ़ोतरी होगी. पार्टनरशिप में बिजनेस की तरक्की मिलेगी. श्रीकृष्ण को हरे रंग का आम चढ़ाएं. दूध में शहद घोलकर भगवान कृष्ण को जरूर अर्पित करें

तुला- तुला राशि वालों को धन और मकान का सुख मिल सकता है. नया वाहन खरीदने के भी योग बन रहे हैं. विदेश यात्रा का भी सुख मिल सकता है. श्रीकृष्ण को कोई भी मिठाई अर्पित करें और साथ ही एक केला अवश्य चढ़ाएं.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों के बिगड़े काम बनेंगे. विवाह का योग बनेगा. नई नौकरी मिल सकती है. व्यापार में आ रही समस्याएं भी दूर हो सकती हैं. शुभ मुहूर्त में भगवान को खजूर का भोग लगाए. इस राशि के लोग श्रीकृष्ण को गुड़ चढ़ाएं


धनु- धनु राशि में साढ़े साती चल रही है. धनु राशि वालों को कर्जों से मुक्ति मिल सकती है. लंबे समय से चल रही परेशानियों का अंत हो सकता है. कृष्ण को काले तिल पानी में घोलकर चढ़ाएं. साथ ही काले अंगूर भी चढ़ाएं.

मकर- मकर राशि वालों के बिगड़े काम बनेंगे. विदेश यात्रा से लाभ हो सकता है. मकर राशि में साढ़े साती की वजह से काफी परेशानी हो रही है. भगवान को पीले आम का भोग लगाने से समस्याएं हल होंगी. दही में शहद मिलाकर श्रीकृष्ण को चढ़ाने से दिक्कतें दूर होंगी.

कुंभ- कुंभ राशि वालों के जीवन में चल रही बाधाएं दूर होंगी. कुंभ राशि वाले भी साढ़े साती के कारण नौकरी और व्यापार की दिक्कतें झेल रहे हैं. इस राशि के जातक शुभ मुहूर्त में श्रीकृष्ण को लड्डू जरूर चढ़ाएं. साथ ही पपीता अर्पित करें.

मीन- मीन राशि वालों को धन-दौलत की प्राप्ति होगी. लंबे वक्त से अटके कार्य पूर्ण होंगे. सेहत अच्छी रहेगी. श्रीकृष्ण को आम का रस जरूर चढ़ाएं. साथ ही केले से भगवान को भोग लगाएं.