ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश Bihar Crime News: संत पॉल एकेडमी में महिला सफाईकर्मी के साथ रेप, स्कूल के शिक्षक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है”

जानलेवा हो सकता है हीट वेव, गर्मी में नहीं पड़ना है बीमार तो आजमाएं ये उपाय

जानलेवा हो सकता है हीट वेव, गर्मी में नहीं पड़ना है बीमार तो आजमाएं ये उपाय

19-Apr-2023 03:16 PM

By NEHA MISHRA

PATNA: बिहार में गर्मी का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी पटना समेत कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में है। हीट स्ट्रोक या लू की वजह से लोगों की जानें भी जा रही है, ऐसे में खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है। गर्मी के मौसम में सुबह का नाश्ता हल्का होना चाहिए। साथ ही कुछ खास ड्रिंक्स भी पीना बेहद जरुरी है। जो आपके बॉडी को हाइड्रेट रखता है, साथ ही शरीर के तापमान को भी सामान्य बनाए रखता है।


मौसमी फल खाना बेहद जरुरी है  

सुबह के नाश्ते में फल, स्प्राउट्स, नट्स, सीड्स जैसे सैनेक्स को शामिल करना चाहिए। ये आपकी बॉडी में पर्याप्त पानी बनाये रखने में मदद करता है। साथ ही भरपूर मात्रा में विटामिन और मिनरल्स भी आपकी बॉडी को देता है। ये सारी चीजें आपकी बॉडी को एनेर्जेटिक भी बनाए रखता है। गर्मी के मौसम में मौसमी फल भी खाना चाहिए। तरबूज, अनानास, संतरा, खरबूज जैसे फलों में पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है। ये आपके बॉडी को हाइड्रेट रखेगा। इन फलों को खाने से पहले अगर आप फ्रीज में रखकर इसे ठंडा कर लें तो ये आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है।


हरी सब्जी का सेवन भी बेहद जरूरी 

गर्मियों के मौसम में लौकी, टिंडा, ब्रोकली, करेला आदि सब्जियों का सेवन बढ़ा देना चाहिए, ये आपकी बॉडी को डिहाइड्रेशन से बचाता है, साथ ही आपको पूरे दिन एनेर्जेटिक और एक्टिव बनाए रखता है, इन सब्जियों में पोटाशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो आपके शरीर में होने वाली कई बीमारियों से आपको बचाए रखता है। 


कुछ वेशेष ड्रिंक्स भी पीना जरुरी है

खाने-पीने के साथ साथ कुछ खास ड्रिंक्स को भी पीना जरूरी है जो आपके बॉडी को हाइड्रेट रखेगा, साथ ही लू से भी आपको बचाएगा, गर्मी के मौसम में जौ का पानी सेहत के लिए फायदेमंद है, इस मौसम में लोग जौ का सत्तू भी खूब पीते है।


गर्मियों में एक बात का खास ख्याल रखना चाहिए, इस मौसम में बहुत ज्यादा सादा पानी नहीं पीना चाहिए, क्योंकि ये आपके शरीर में मौजूद मिनरल्स को धो देता है, सादे पानी की जगह आप नीम्बू पानी, नारियल पानी, ग्लूकोस आदि का इस्तेमाल कर सकते है, ये ड्रिंक्स आपके बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस करता है।


खाने में सलाद जरूर खाएं

गर्मियों के मौसम में खीरा-ककड़ी का सलाद खाने के साथ जरूर शामिल करें, ये आपके शरीर को भरपूर मात्रा में पानी भी देता है और आपके बॉडी को ठंडा भी रखता है. सलाद हल्का होता है तो ये आसानी से पच भी जाएगा। मौजूदा समय में तापमान औसतन 42 डिग्री सेल्सिअस के आसपास है तो ऐसे में अगर आप इन तमाम चीजों को अपने खाने में शामिल करते है, तो ये आपके शरीर को हीट स्ट्रोक से बचाए रखेगा।