Road Accident: मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी हाईवे पर मौत का तांडव, 3 की मौत, कई घायल Bihar News: एक ऐसा जिला जहां पेड़-पौधों पर रखे गए हैं 20 से अधिक गाँव के नाम, लिस्ट देख आप भी कहेंगे "वाह, ये हुई न बात" NEET UG 2025: NEET Exam में गलती पड़ सकती है भारी, जानिए क्या न करें Best Course: 12वीं के बाद करें ये बेस्ट कोर्स, मोटी सैलरी के साथ-साथ मिलेगा विदेश घूमने का भी मौका Expressway In Bihar: बिहार का यह 'हाईवे' 3700 cr से बन रहा, पटना समेत इन इलाकों का होगा विकास...चमक जायेगी किस्मत Khelo India Youth Games 2025:बिहार में खेल इतिहास का सुनहरा पल...8500 खिलाड़ी दिखाएंगे दम! Bihar Mausam Update: बिहार के इन 12 जिलों में आंधी, तूफान-मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट... Pooja Murder Case: मुश्ताक से अजीत बन पूजा को फांसा, जान की भीख मांगती रही मगर नहीं माना हैवान, रूह कंपा देगा यह हत्याकांड Bihar weather alert: बिहार में मौसम का कहर...12 जिलों में मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट, IMD ने किया चेतावनी जारी RCBvsCSK: "जीता हुआ मैच हार जाना कोई इनसे सीखे", रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने चेन्नई को धोया, फिर विलेन बने MS Dhoni
26-Aug-2024 10:13 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: डॉक्टर को धरती के भगवान का दर्जा प्राप्त है लेकिन कुछ झोलाछाप डॉक्टर इस पेशे को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आई है जहां झोलाछाप डॉक्टर की करतूत सामने आई है। झोलाछाप डॉक्टर ने एक 4 साल के मासूम की जान ले ली है। तीन दिन से बच्चा खांसी और बुखार से परेशान था।
बच्चे का इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर ने ऐसा इंजेक्शन लगाया कि एक घंटे बाद उसकी मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन देने के बाद बच्चा बेहोश हो गया। उसकी हालत और खराब हो गयी। जिसके बाद बच्चे को लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया।
जहां के डॉक्टर ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बच्चे को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन बच्चे को शहर के कई निजी क्लीनिक में ले गए वहां भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर के रहने वाले सोनू रावत के 4 साल के बेटे गौरव का इलाज लक्ष्मीपुर के एक क्लिनिक में चल रहा था। जहां झोला छाप डॉक्टर सीताराम साव बच्चे का इलाज कर रहे थे। सोनू रावत बाहर में रहकर मजदूरी करता है।
बीमार बच्चे का इलाज कराने के लिए उसकी दादी सीताराम साव के क्लिनिक में ले गयी थी। दादी ने बताया कि तीन दिन से तेज बुखार और खांसी से बच्चा परेशान था। सीताराम साव ने आज एक इंजेक्शन दिया जिसके बाद बच्चा बेहोश हो गया। दादी ने बताया कि बच्चे की मां मायके गई हुई थी। एक महीने पहले ही छोटे पोते का जन्मदिन था जिसमें हम भी गए हुए थे। तभी अपने बड़े पोते गौरव को लेकर वो लक्ष्मीपुर आ गयी।
घर पर आने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गयी और इलाज में लापरवाही बरतने से उसकी मौत हो गयी। पोते की मौत के लिए दादी ने भी झोलाछाप डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया है। इधर बच्चे की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां पहुंची। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे का पिता भी काफी सदमे में हैं। बच्चे की मां उल्टे सास पर आरोप लगाया है कि वो जबरदस्ती मेरे बच्चे को लेकर घर चली आई थी। पता नहीं कौन सुई दिलवाया कि मेरे कलेजे के टुकड़े की मौत हो गई। अब परिजन इसकी शिकायत दर्ज कराने लक्ष्मीपुर थाने पहुंचे हैं। इस घटना से परिजन काफी सदमें में हैं और बच्चे की मौत के गुनाहगार को सजा दिलाये जाने की मांग कर रहे हैं।