ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बड़हरा के तुर्की गांव में महिला चौपाल का आयोजन, सोनाली सिंह ने कहा..'अब बदलाव महिलाओं की ताकत से होगा' Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ पटना जिला प्रशासन, इस दिन से शुरू होगा हथियारों का वेरिफिकेशन Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ पटना जिला प्रशासन, इस दिन से शुरू होगा हथियारों का वेरिफिकेशन Viral Video: वायरल वीडियो कांड में BJP बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाले गए बब्बन सिंह रघुवंशी; डांसर के साथ पार कर गए थे सारी हदें Viral Video: वायरल वीडियो कांड में BJP बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाले गए बब्बन सिंह रघुवंशी; डांसर के साथ पार कर गए थे सारी हदें Life Style: ये तीन फूड्स खाए तो पड़ सकते हैं लेने के देने, शरीर के लिए हैं काफी खतरनाक; जानिए... DARBHANGA: राहुल गांधी पर 2 केस दर्ज, 20 नामजद कांग्रेस नेता और 100 अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की हाई लेबल मीटिंग, अधिकारियों को दिए यह निर्देश Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की हाई लेबल मीटिंग, अधिकारियों को दिए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, BLA प्रशिक्षण का तीसरा चरण सम्पन्न

जहरीली शराब से मौत UPDATE:अबतक 22 की मौत, 9 की हालत गंभीर, बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

जहरीली शराब से मौत UPDATE:अबतक 22 की मौत, 9 की हालत गंभीर, बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

14-Dec-2022 09:18 PM

By

SARAN : शराबबंदी वाले राज्य में भी आए दिन लोगों की जान शराब की वजह से जा रही है। इस बात का सबूत एक बार फिर से छपरा में देखने को मिला है। छपरा में जहरीली शराब पीने से अबतक 22 लोगों की जाने जा चुकी है। जबकि 9 की हालत नाजुक बनी हुई है। इसमें सबसे अधिक मौत मशरख में हुई है। सात लोग अभी भी सदर अस्पताल में भर्ती है जबकि दो की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है। 


दरअसल, मामला बिहार के छपरा में ज़िले के इसुआपुर थाना क्षेत्र की है, जहां जहरीली शराब से 22 लोगों मौतें हो गई है। एक साथ 22 लोगों की मौत से सनसनी फैल गई है। बिहार में चल रहे विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान इस मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। खुद सीएम नीतीश इस मामले को लेकर भाजपा के ऊपर जमकर बरसे, तो वहीं सरकार के एक मंत्री ने तो यह तक कहा डाला कि, हत्या के खिलाफ बहुत पहले कानून बना था लेकिन आज भी लोगों का मर्डर हो रहा है। इसी तरह शराबबंदी कानून को सरकार ने लागू किया लेकिन बावजूद इसके लोग शराब पीकर मर रहे हैं। उन्होंने यहा तक कह दिया कि लोगों का मरना यह साबित कर रहा है कि शराब स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।


इधर,इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मसरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे-90 पर शव को रखकर जाम कर दिया। ये लोग जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारी कई थाने के पुलिस के साथ वहां पहुंचे हुए हैं।  पुलिस प्रशासन इस घटना पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है। पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की अभी पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद से ही सदर अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।


जहरीली शराब से जिनकी मौत हुई है उनकी पहचान भी हो चुकी है। 1. मुकेश शर्मा - 30 वर्ष पुत्र बच्चा शर्मा- हनुमानगंज थाना, मशरक 2. अमित रंजन- 38 वर्ष पुत्र द्विजेंद्र कुमार सिन्हा, डोईला, इसुआपुर 3. संजय सिंह 45 वर्ष पुत्र वकील सिंह कोइला, इसुआपुर 4. विजेन्द्र यादव - 46 वर्ष पुत्र स्व. नरसिंह राय, डोईला थाना इसुआपुर 5. रामजी साह- 55 वर्ष पुत्र गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरक 6. कुणाल कुमार सिंह- 38 वर्ष पुत्र भदु सिंह- मसरख यदु मोड़, मशरक 7. नासिर हुसैन- 42 वर्ष पुत्र समसुद्दीन, मसरख तख्त थाना मशरक,8. जयदेव सिंह- 43 वर्ष पुत्र बिंदा सिंह, गोद बैंग उपरा मशरक, 9. रमेश राम- 42 वर्ष पुत्र कन्होया राम, मशरक,10. चंद्रमा राम- 48 वर्ष पुत्र स्व. जीताराम मशरक ,11. विक्की महतो- 16 वर्ष पुत्र सुरेश महतो, मढ़ौरा,12. भरत राम पुत्र मोहर राम, मशरक,13. गोविंदा राम पुत्र घिनावन राय पचखंडा, मशरक,14. मनोज राम पुत्र सपूत राम दुर्गोली, मशरक,15. हरेंद्र राम, पुत्र गणेश राम, मशरक तख्त 16. अजय गिरि, पुत्र सूरज गिरी, बहरौली,17. ललन राम, पुत्र करीमन रोज, सियारभुका मशरक,18. शैलेंद्र राय, पुत्र दीना नाथ राय, बहरौली,19. दिनेश ठाकुर, पुत्र असरफी ठाकुर 20. प्रेम चंद्रसाह, पुत्र मुन्नी लाल साह, महुली इसुआपुर।