जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
10-Dec-2022 02:00 PM
By
DESK : भारतीय क्रिकेट टीम ने बिहार बॉय के नाम से चर्चित विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन में बांग्लादेश में चल रहे एकदिवसीय मैच में तूफ़ान मचा कर रख दिया है। ईशान किशन की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी है। ईशान किशन ने इस मैच में 200 रन पूरे कर लिए हैं। जिसमें 23 चौके और 9 छक्के लगाए हैं। ईशान ने 200 रन बनाने के लिए 126 गेंदें ली हैं। इस दौरन इनका स्ट्राइक रेट भारत का स्कोर ओवर के बाद एक विकेट पर 310 रन है। कोहली और ईशान की अब डबल सेंचुरी पार्टनरशिप भी पूरी हो चुकी है।
बता दें कि, ईशान किशन ने 5 मुकाबलों के बाद वनडे टीम में वापसी की है और मौका मिलते ही इन्होनें दोहरा शतक जड़ दिया। यह उनका पहला इंटरनेशनल शतक भी है। इससे पहले ईशान में पिछला वनडे 22 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में खेला था। वहीं, इस मैच को लगाकर भारतीय टीम ने लगातार चौथे मुकाबले में अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया है। शिखर धवन के साथ ईशान किशन ओपन करने उतरे। ईशान चोटिल कप्तान रोहित की जगह खेल रहे हैं। इससे पहले धवन के साथ विराट कोहली, रोहित और शुभमन गिल उतरे थे। ईशान किशन के करियर का पहला शतक है। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 93 रन था। इतना ही नहीं वह विराट कोहली के साथ इस मैच में 100 से ज्यादा रन की साझेदारी भी पूरी कर चुके हैं। किशन ने 24वें ओवर में अफीफ हुसैन की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। वहीं, ईशान किशन के दोहरे शतक पर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए उनको बधाई देते हुए लिखा है कि, एक बिहारी सब पर भारी।
गौरतलब हो कि, भारतीय क्रिक्केट टीम वतर्मान में बांग्लादेश दौरे पर हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में दो मैच हार चुकी है। यह तीसरा मैच है। जिसमें ईशान का विस्पोटक अंदाज देखने को मिला है। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है और वह जीत दर्ज करके क्लीन स्वीप होने से बचना चाह रही है। इस मैच मेंचोटिल होने के चलते इस मुकाबले से नियमित कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप सेन और दीपक चाहर बाहर हो चुके हैं। रोहित के बाहर होने के चलते केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।