ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला....इन एजेंडों पर लगी मुहर,जानें.... Bihar Police: बिहार पुलिस की दबंगई, दुकानदार को दी धमकी, मामला CCTV में कैद Neet Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, पटना से STF ने दबोचा, 3 लाख का था इनाम Neet Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, पटना से STF ने दबोचा, 3 लाख का था इनाम Bihar News : IIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष IP गुप्ता पहुचें जमुई, पिता को दी श्रद्धांजलि Bihar parbhari mantri list : बिहार सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, सभी जिलों को सौंपे गए नए प्रभारी मंत्री Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ

हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस की परत-दर-परत खुल रही तहें, पीड़िता के मुंह में जबरदस्ती उड़ेली थी शराब, जली लाश देखने वापस आए थे दरिंदे

हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस की परत-दर-परत खुल रही तहें, पीड़िता के मुंह में जबरदस्ती उड़ेली थी शराब, जली लाश देखने वापस आए थे दरिंदे

02-Dec-2019 12:23 PM

By

HYDERABAD: हैदराबाद में एक वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. जुर्म की इस घिनौनी दास्तां ने सबका सर शर्मिंदगी से झुका दिया है. गैंगरेप और मर्डर के इस जघन्य अपराध ने निर्भया कांड को एक बार फिर से ताजा कर दिया है. डॉक्टर के साथ गैंगरेप और कत्ल की इस वारदात ने एक बार फिर से ये सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब देश की बेटियां महफूज होंगी? 

पीड़िता के मुंह में जबरन उड़ेली थी शराब

गैंगरेप कांड के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन चल रहा है. इस मामले को आज संसद में भी उठाया गया. पूरा देश इन आरोपियों को सरेआम सूली पर लटकाने की मांग कर रहा है. वहीं इस जघन्य अपराध की तहें परत-दर-परत खुल रही हैं. निर्मम हत्या के इस मामले में हर रोज नया खुलासा हो रहा है. तफ्तीश में इस बात का खुलासा हुआ है कि कैसे चारों आरोपियों ने इस घिनौनी वारदात को प्लानंड तरीके से अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि घंटों शराब पीकर डॉक्टर को अपना शिकार बनाने वाले दरिंदों ने उन्हें भी शराब पिलाने की कोशिश की थी. आरोपियों ने पीड़िता के मुंह में जबरन शराब उड़ेली थी.

 

लाश पूरी तरह से जली या नहीं देखने वापस आए थे आरोपी 

इतना ही नहीं पीड़िता की हत्या कर शव जलाने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. लेकिन बाद में सभी आरोपी फिर से घटनास्थल पर ये देखने के लिए वापस आए कि उसका शव पूरी तरह से जला है या नहीं. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी शिवा और नवीन ने पहले NH-44 पर शम्शाबाद और शादनगर के बीच रास्ते की रेकी की. फिर उन्होंने चट्टनपल्ली गांव में एक अंडरपास के नीचे शव को जलाया था. ये दोनों आरोपी पीड़िता की बाइक से आगे चल रहे थे जबकि शव के साथ बाकी दोनों आरोपी ट्रक में थे. शव को जलाने के लिए शिवा और नवीन ने दो-तीन दूसरी जगहें भी खोजी लेकिन लोगों के होने की वजह से वहां नहीं रुके. हाइवे पर आखिरकार जब अंडरपास देखा तो वहां उन्होंने शव को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया. इसके बाद वो मौके से फरार हो गए लेकिन सभी आरोपी वापस वहां फिर से ये देखने आए कि पीड़िता की लाश पूरी तरह से जली थी या नहीं.

कब मिलेगा इंसाफ?

हैवानियत की इस घिनौनी वारदात से पूरा देश स्तब्ध है. इस घटना के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन और कैंडिल मार्च हो रहा है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब तक देश की बेटियां दरिंदों का शिकार होती रहेंगी...कब तक बेटियों की आबरू लुटती रहेगी और आखिर इन दरिंदों को कब सूली पर लटकाया जाएगा और कब पीड़िता और उसके परिवार को इंसाफ मिलेगा.