Reliance Industries Limited: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस कंपनी के बनाए गए डायरेक्टर Bihar Politics: बिहार के दोनों डिप्टी CM डरपोक, बोलें तेजस्वी यादव ... सम्राट और सिन्हा निकम्मा और नकारा, CM नीतीश भी अचेत Bihar Politics: : बिहार के दोनों डिप्टी CM डरपोक, बोलें तेजस्वी यादव ... सम्राट और सिन्हा निकम्मा और नकारा, CM नीतीश भी अचेत BIHAR CRIME :कलयुगी साले ने चाक़ू से गोदकर जीजा को मौत के घाट उतारा, परिजनों में मातम का माहौल; जांच में जुटी पुलिस Road Accident in Bihar : तेज रफ़्तार का कहर ! मॉर्निंग वॉक पर निकले पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, मचा हड़कंप Bihar Teacher: BPSC TRE 3.0 पास अभ्यर्थी कर लें तैयारी, इस डेट में होगी ज्वाइनिंग, साथ रखना होगा यह डॉक्यूमेंट Bihar Government : CM नीतीश कुमार के लिए खरीदी जा रही नई गाड़ी, बम,गोली और गैस अटैक भी होगा फेल; इन्हें भी मिलेगा फायदा Bihar Electricity Bill : बिहार में सस्ती हुई बिजली, लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत; वापस होंगे पहले से लिए गए पैसे Bihar Land News : दाखिल -खारिज का आवेदन अटकाना CO और RO को पड़ गया महंगा, अब खुद के जेब से भरने होंगे रुपए INDIAN RAILWAY : दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों का रूट बदला,अब इस जगह भी होगा स्टॉपेज
14-Apr-2022 07:33 PM
By
DESK: देश में इस साल नींबू की कीमत इतनी ज्यादा हो गयी है जितनी पहले कभी नहीं हुई थी. नींबू की बढ़ी हुई कीमत से लोगों को लग रहा है किसान भारी मुनाफा कमा रहे होंगे. लेकिन देश के कई स्थानों पर नींबू का बाग लगाने वाले किसान आफत में हैं. मुसीबत ये है उनके बाग से लगातार नींबू चोरी हो जा रहे हैं. ताबडतोड नींबू चोरी के बाद किसान लाठी, कुल्हाड़ी और भाले से लैस होकर 24 घंटे अपने बाग की पहरेदारी कर रहे हैं. उधर मंडियों से नींबू की चोरी के बाद व्यापारी भी चौकीदारी करने में लगे हैं.
24 घंटे नींबू की रखवाली
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में नींबू की चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कानपुर में गंगा कटरी में बिठूर इलाके में नींबू के कई बाग हैं. वहां नींबू की खेती करने वाला हर किसान लाठी-डंडा लेकर 24 घंटे रखवाली करने में लगा है. इटावा में दो दिन पहले नींबू की चोरी की कई घटनायें सामने आई है. इसके बाद बाग मालिक 24 घंटे अपने बगीचों की रखवाली कर रहे हैं. किसानों ने घर के लोगों की शिफ्ट बना दी है. घर का हर सदस्य अलग-अलग शिफ्टों में लाठी-डंडा लेकर ड्यूटी दे रहा है. बिठूर के अलावा चौबेपुर, कटरी, मंधना जैसे कई इलाकों का भी यही हाल है. इन इलाकों में हजारों बीघे में नींबू के बाग हैं. किसान कह रहे हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है कि उन्हें अपने नींबू के बगीचों की 24 घंटे रखवाली करनी पड़ रही है.
एक किसान के बाग से 15 हजार नींबू की चोरी
कानपुर के बिठूर के किसान अभिषेक निषाद ने थाने में नींबू की चोरी की एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. अभिषेक ने बताया कि उनके तीन बीघे के बगीचे से तीन दिनों में चोर करीब 15 हजार नींबू तोड़ ले गए हैं. ऐसे में अभिषेक ने अब बाग में ही अपना बसेरा बना लिया है. वे कह रहे हैं कि जब तक सारे नींबू तैयार होकर बिक नहीं जाते तब तक वे बाग में ही रहेंगे. कानपुर में नींबू के बाग से चोरी होने की एफआईआर पहले ही दर्ज हो चुकी है. वहीं, इटावा में भी एक बाग से चोर रात में नींबू तोड़ ले गए, जिसकी वजह से किसान अपने बाग की 24 घंटे पहरेदारी कर रहे हैं.
उधर, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की डेलापीर मंडी से चोरों ने एक गोदाम से करीब आधा क्विंटल नींबू चोरी कर लिया. इसके बाद व्यापारियों ने काफी हंगामा किया. मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, काफी छानबीन की लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की बजरिया सब्जी मंडी से भी गोदाम का शटर तोड़कर नींबू की चोरी हो गई.
किसान पहले ही भारी नुकसान उठा चुके हैं
बिठूर के एक किसान सुंदरलाल ने बताया कि कीड़े लगने से नींबू की ज्यादातर फसल खराब हो गयी है. बाग में अब थोड़े नींबू बचे हैं, उनकी भी चोरी कर ली जा रही है. ऐसे में रात-दिन नज़र रखनी पड़ रही है ताकि चोरी को रोका जा सके. बरेली के एक किसान ने बताया कि नींबू की फसल पर कीड़ा लगने के कारण काफी नुकसान हुआ है. कहीं-कहीं तो बगीचों में सिर्फ दस फीसदी ही फसल बची है. 90 प्रतिशत नींबू तो बर्बाद हो चुका है. अब जो नींबू बाजार में आ रहा है, वह बाहर से आ रहा है, इसलिए दाम बहुत बढ़ गये हैं और अब चोरी भी हो रही है.
बिठूर में किसान राम अभिलाष निषाद के नींबू के दो बड़े बाग हैं. वे कहते हैं-नींबू का दाम अचानक बहुत बढ़ जाने से बगीचों से इसकी लूट होने लगी है. बगीचों से लोग रात के अंधेरे में नींबू तोड़ कर भाग जा रहे हैं. हम पहले भी बगीचों पर नजर रखते थे कि कोई जानवर न आ जाये. लेकिन पहली दफे इंसानों की चोरी से बचने के लिए इतनी मेहनत करनी पड़ रही है. किसान बताते हैं कि बड़े बगीचों के मालिकों ने तो निगरानी के लिए पहरेदार रखलिया है. लेकिन जिनके पास छोटे बगीचे हैं वे पहरेदार नहीं रख सकते. वे खुद ही पूरे परिवार के साथ दिन-रात भर पहरा दे रहे हैं.
आसमान पर नींबू के दाम
देश के ज्यादातर जगहों पर एक नींबू की कीमत दस रुपये से पंद्रह रूपये तक हो गयी है. गाजियाबाद में नींबू के थोक व्यापारी इजाहर अहमद ने बताया कि पहले नींबू की जो बोरी सात-आठ सौ रुपये में मिलती थी, वही बोरी अब तीन हजार से साढ़े तीन हजार रुपये में मिल रही है. एक किलो नींबू का दाम तीन-साढ़े तीन सौ रुपये तक पहुंच गया है, जो पहले 70-80 रुपये से ज्यादा कभी नहीं रहता था. एक तो गर्मी में मांग बढ़ी है, वहीं इस बार फसल अच्छी नहीं होने से इसकी आपूर्ति में भारी कमी आयी है. ऐसे में कीमत आसमान छूने रही है.