ब्रेकिंग न्यूज़

आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

हाजीपुर में अपराधियों का तांडव जारी, वार्ड पार्षद पंकज राय की गोली मारकर हत्या

हाजीपुर में अपराधियों का तांडव जारी, वार्ड पार्षद पंकज राय की गोली मारकर हत्या

20-Aug-2024 09:44 PM

By Vikramjeet

VAISHALI: हाजीपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने वार्ड पार्षद को गोलियों से भून डाला। घटना सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पश्चिम की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना से लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। 


हाजीपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 निवासी चंद्रिका राय के बेटे वार्ड पार्षद पंकज राय को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने 10 से 15 राउंड फायरिंग की। वार्ड पार्षद अपने कपड़े के दुकान पर बैठे हुए थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। 


वार्ड 5 के पार्षद पंकज राय पहली बार वार्ड पार्षद बने थे। जानकारी के अनुसार पंकज राय अपने घर के बगल में एक कपड़ा के दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक पल्सर पर सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचकर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरु कर दिया। बदमाशों ने पंकज राय को तीन गोली मारी है। गोली चने की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से परिवार वालों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत्य घोषित कर दिया।


 घटना के संबंध में घायल के परिवार वालों के द्वारा बताया गया कि पंकज राय घर के बगल में एक कपड़ा दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक पल्सर बाइक पर 3 बदमाश मौके पर पहुंचकर पंकज राय के ऊपर गोली चलाने लगा। गोली चलने के बाद पंकज राय जान बचाकर घर के अंदर भागने लगे इसी दौरान बदमाशों ने घर में घुसकर पंकज राय को गोली मार दिया। पंकज राय को तीन गोली मारी गई है। 


पूर्व में विवाद को लेकर थाना में वार्ड पार्षद के द्वारा 6 महीना पहले आवेदन दिया गया था। आवेदन के आलोक में सदर थाना के पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।  वहीं इसकी  सूचना मिलते ही मौके पर वैशाली एसपी भी पहुंचे वहीं राजद के विधायक मुकेश रोशन भी सदर अस्पताल पहुंचे विधायक ने बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया तो बताया कि वार्ड पार्षद राजद के सक्रिय कार्यकर्ता थे।