Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत Bihar Teacher Fraud: बिहार में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षक होंगे बेनकाब, अबतक 16 हजार से अधिक पर केस दर्ज Bihar Teacher Fraud: बिहार में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षक होंगे बेनकाब, अबतक 16 हजार से अधिक पर केस दर्ज Bihar Crime News: बिहार के पैक्स अध्यक्ष की दबंगई, गाड़ी से टक्कर मारने के बाद युवक को बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल Bihar Crime News: बिहार के पैक्स अध्यक्ष की दबंगई, गाड़ी से टक्कर मारने के बाद युवक को बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल INDvsENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच भारतीय गेंदबाजों पर बरसे विराट कोहली के भाई, फैंस ने कहा "ठीक ही तो कह रहा बंदा" Bihar News: बिहार में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण को मिली गति, डेयरी इंजीनियरिंग समेत कई बेहतरीन स्किल सीखेंगे छात्र Bihar News: शहाबुद्दीन अमर रहें से खान ब्रदर्स ज़िंदाबाद तक—तेजस्वी-चिराग की अपराध पर दोहरी चाल को HAM ने किया बेनकाब, राजनीति का चरित्र तो देखिए... Bihar Politics: ‘अपराध पर बयान देकर सुर्खियां बटोरना बना फैशन’ चिराग और तेजस्वी पर संतोष सुमन का डबल अटैक
22-Mar-2023 09:24 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। तीनों संकाय में 83.70% छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की। गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने भी इंटर की परीक्षा में परचम लहराया है। गोल इंस्टीट्यूट की छात्रा रिमा सिंह ने 92.6% अंक हासिल किया तो वही चर्चिल आनंद ने 91.2% और गोल इन्स्टीट्यूट के कई अन्य छात्रों ने 90% से अधिक अंक लाकर संस्थान को गौरवान्वित किया है। अच्छे रिजल्ट से उत्साहित गोल इन्स्टीट्यूट के छात्र एवं छात्राओं ने जमकर सफलता का उत्सव मनाया।वही गोल इन्स्टीट्यूट के फाउंडर एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर विपीन सिंह ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में 92.6% अंक प्राप्त करने वाली रिमा सिंह ने कहा कि 10वीं पास करने के बाद मैं असमंजस में थी कि आगे की तैयारी के लिए किस इन्स्टीट्यूट को चुनूँ, लेकिन गोल इन्स्टीट्यूट से तैयारी करने का निर्णय हमारे जीवन का अबतक का सर्वश्रेष्ठ निर्णय रहा और हमें बहुत खुशी है कि हमने गोल इन्स्टीट्यूट से तैयारी कर बोर्ड में बहुप्रतिक्षित सफलता पाई । आगे रिमा ने बताया कि बोर्ड में अच्छे मॉर्क्स के साथ-साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में भी अच्छा स्कोर करूंगी और उम्मीद है कि पहले प्रयास में ही टॉप मेडिकल कॉलेजों में से एक में दाखिला मिलेगा ।
अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गोल इन्स्टीट्यूट के पूरे टीम को देते हुए रिमा ने कहा कि गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा बोर्ड और कॉम्पीटीशन दोनों की तैयारी एक साथ इस प्रकार करवाई गई कि बिना किसी अन्य सहायता के दोनों परीक्षा में एक ही बार में सफलता प्राप्त कर सके। साथ ही उन्होंनें अपने सफलता के लिए गोल इन्स्टीट्यूट के प्रतियोगी माहौल और यहाँ के शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि गोल इन्स्टीट्यूट में कॉम्पीटिटीव तैयारी एवं टेस्ट में साथ-साथ पर्सनल केयर के कारण हमने यह सफलता प्राप्त की है ।
91.2% स्कोर करने वाले गोल इन्स्टीट्यूट के चर्चिल आनन्द ने बताया कि गोल का स्टडी मेटेरियल एवं काम्पीटशन के साथ-साथ बोर्ड बेस्ड टेस्ट इस तरह से लिया जाता है कि छात्रों को बोर्ड और कॉम्पीटशन दोनों एक साथ पहले प्रयास में ही निकालना आसान हो जाता है। आगे चर्चिल ने बताया कि गोल इन्स्टीट्यूट के सहयोग से हमने बोर्ड में अच्छे मार्क्स के साथ-साथ मेडीकल प्रवेश परीक्षा नीट में भी पहले प्रयास में ही अच्छा स्कोर करेंगे और हमें उम्मीद है कि इस रिजल्ट के साथ अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर अच्छा डॉक्टर्स बनने का सपना पूरा होगा।
सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर विपीन सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छात्रों की सफलता छात्रों का मेहनत एवं समस्त गोल टीम की सफलता है और हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष हमारे छात्र बोर्ड में अच्छे स्कोर के साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में भी सफलता के परचम लहराकर यह सिद्ध करेंगे की गोल इन्स्टीट्यूट पूर्वी भारत का नम्बर 1 इन्स्टीच्यूट है ।
छात्रों को बधाई देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेट डॉयरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार गोल इन्स्टीट्यूट के कई छात्रों ने 90% से अधिक स्कोर कर संस्थान को गौरवान्वित किया है और आने वाले नीट के परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में और बेहतर आने की संभावना है।
संस्थान के आनंद वत्स ने कहा कि हमारी संस्थान 10वीं पास छात्रों के लिए फाउण्डेशन कोर्स एवं 12वीं पास छात्रों के लिए टारगेट कोर्स के माध्यम से मेडिकल एवं इंजिनियरिंग की तैयारी करवाएगी जिसमें छात्रों के प्रतिभा के अनुसार 100» तक छात्रवृत्ति देगी ।