ब्रेकिंग न्यूज़

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Road Accident: BPSC परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर रूप से घायल Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Bihar News: बिहार में इस राज्य से जमकर हो रही AK-47 की तस्करी, इन जिलों में सबसे ज्यादा डिमांड

बकरी चोरी का अनोखा तरीका: किसी को शक ना हो इसलिए बकरी चुराने के लिए करते थे लग्जरी कार का इस्तेमाल, पुलिस के हत्थे चढ़ गये दो बकरी चोर

बकरी चोरी का अनोखा तरीका: किसी को शक ना हो इसलिए बकरी चुराने के लिए करते थे लग्जरी कार का इस्तेमाल, पुलिस के हत्थे चढ़ गये दो बकरी चोर

17-Apr-2023 08:18 PM

By SONU KUMAR

NAWADA:  नवादा में दो बकरी चोर को पुलिस ने पकड़ा है। ये कोई आम बकरी चोर नहीं हैं। इनके पास से एक लग्जरी कार बरामद किया गया है। इसी लग्जरी कार का इस्तेमाल बकरी चोरी करने में करते थे। गांव वालों को इन चोरों पर शक तक नहीं होता था। बकरी चोर की इस तरकीब से इलाके के लोग भी हैरान हैं। लोगों ने बताया कि गांव में लग्जरी कार देखते थे लेकिन कभी सोचा नहीं था कि इसके अंदर बकरी है। क्योंकि बकरी चोरी करने के बाद शातिर कार का शीशा बंद रखते थे और भोजपुरी गाना तेज आवाज में बजाते थे।


पुलिस ने जिन दो बकरी चोर को पकड़ा है। इनके बारे में जानकर आम लोग के साथ साथ पुलिस भी हैरान है। ये इतने शातिर चोर हैं कि बकरी चोरी के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल किया करते थे। कार को लेकर वे एक गांव से दूसरे गांव में जाते थे। किसी को भी इन पर शक नहीं होता था। जहां भी इन्हें बकरी नजर आती थी वहां साइड में लग्जरी कार को लगा देते थे। आगे पीछे देखते थे कि कोई है या नहीं। 


जब उन्हें यकीन हो जाता था कि कोई नहीं है तब कार का दरवाजा खोल कर रखते थे और दूसरा युवक बकरी को चुपचाप उठाकर कार की सीट के पास रखता और मौका पाते ही रफ्फूचक्कर हो जाता था। बकरी के मालिक को भी इस बात का पता नहीं लग पाता था कि आखिर किसने बकरी को चुराया। वह बकरी को खोजने के लिए पूरे गांव का चक्कर लगाकर थक जाते थे लेकिन बकरी का कोई अता पता तक नहीं लगता था। आए दिन गांव से बकरियों के चोरी होने की मामला सामने आने लगा। 


गांव वालों के बीच यह चर्चा होने लगी की कौन है बकरी चोरवा। गांव वाले भी इस बात का पता लगाने का प्रयास किये लेकिन बकरी चोर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। गांव वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को भी दी। आखिरकार एक दिन दो बकरी चोर को नवादा पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने चोरी किये गये दो बकरी को एक लग्जरी कार से बरामद किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार ये चोर इतने शातिर हैं कि गांव-गांव घूमते थे और मौका पाकर बकरियों को कार में रखकर रफूचक्कर हो जाते थे। 


गिरफ्तार दोनों युवक नरहट थाना क्षेत्र के छोटा शेखपुरा के रहने वाले हैं। दोनों की पहचान मो. नौशाद और मो. गुड्डू के रूप में हुई है। पुलिस ने जब इन चोरों से कड़ाई से पूछताछ की तब दोनों ने बताया कि बकरी चोरी करने के लिए वे महंगी और लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल इसलिए करते थे कि लोगों को उन पर शक ना हो और वे आसानी से बकरी चोरी कर सके। इन दोनों बकरी चोर की गिरफ्तारी के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है। पूरे गांव में इस बकरी चोर की चर्चा हो रही है। बकरी चोर के इस तरकीब को जानकर लोग भी हैरान हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।