मौसी की बेटी से एकतरफा प्यार करने वाले सनकी ने बीच सड़क पर मचाया तांडव, विरोध करने पर चलाई बहन के ऊपर गोली हाजीपुर में बोले विजय सिन्हा..जिस दिन तेजस्वी अपने पिता लालू की राह को छोड़ देगा, उसी दिन देश से आतंकवाद का सफाया हो जाएगा Bihar Crime News: अंशु हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल CISCE ISC ICSE Board Result 2025: 10वीं-12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, इस तरह से करें चेक Mob Lynching: “पाकिस्तान जिंदाबाद” बोलने पर युवक की हत्या, 15 गिरफ्तार घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़: पति ने पत्नी का सिर मुंडवाया, गाली-गलौज और धमकी के बाद FIR दर्ज Bihar News: बिहार के इस जिले में खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति, दर्शन के लिए जमा हुई लोगों की भीड़ चारधाम यात्रा 2025: पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 6000 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल की तैनाती राज्य में ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल लॉन्च, स्वच्छता और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम Czech Princess's Lost Ring: राजकुमारी की 22 लाख की अंगूठी खोई तो 2 दिन में ढूंढ कर निकाला, ठुकराए इनाम के 5 लाख रुपए
20-Apr-2023 05:19 PM
By RAMESH SHANKAR
SAMASTIPUR: राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय भादोघाट उत्तरवारी टोल के प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुभद्रा कुमारी द्वारा बच्चों से किताब ढुलवाये जाने के मामले की जांच वारिसनगर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से करायी गयी। आरोप सत्य पाये जाने के बाद प्रभारी एचएम के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी। जिसके बाद सुभद्रा कुमारी को निलंबित कर दिया गया। DEO मदन राय ने बताया कि चिलचिलाती धूप में बच्चों से माथे पर किताब ढुलवाने के मामले में आरोपी एचएम को निलंबित किया गया है। फर्स्ट बिहार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था। एक बार फिर फर्स्ट बिहार की खबर का असर हुआ है।
दरअसल समस्तीपुर में तीन बच्चे तेज धूप में सिर पर किताब के बंडल उठाकर स्कूल ले जाते नजर आए थे। भीषण गर्मी में बच्चों से स्कूल के प्रभारी एचएम सुभद्रा कुमारी ने काम कराया था। बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ किया था। सभी बच्चे 9 साल के हैं जिनसे सिर पर रखकर किताबों के बंडल को आधा किलोमीटर तक ढुलवाया गया था। बच्चों को किताब ढोने का आदेश स्कूल के प्रभारी एचएम सुभद्रा देवी ने दिया था। कहा था कि चौक पर किताब का बंडल रखा हुआ है जाकर ले आओ। प्रधानाध्यापक के ऐसा कहते ही बच्चे भीषण गर्मी और तेज धूप में स्कूल से चौक गये और किताब का बंडल माथे पर उठाकर स्कूल लेकर पहुंचे। इसी दौरान किसी ने बच्चों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं कि यह बालश्रम कानून का उल्लंघन है। दरअसल यह पूरा मामला समस्तीपुर के उत्तरबारी टोल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भादोघाट का है। जहां के 3 बच्चों से किताब ढुलवाया गया। बच्चों ने बताया कि स्कूल की हेडमास्टर सुभद्रा देवी उर्फ मुन्नी देवी के कहने पर वे किताब लाने चौक गया था। जो स्कूल से करीब आधा किलोमीटर दूर पड़ता है। वीडियो में बच्चे माथे पर कड़ी धूप में किताब का बंडल लाते सड़क पर दिखे थे।
तीनों बच्चों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जब स्कूल की एचएम सुभद्रा देवी से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा आदेश क्यों दिया कि बच्चों को इस कड़ी धूप में ऐसा करना पड़ा। तब सुभद्रा देवी ने बताया कि तीसरी कक्षा का 22 सेट किताब उन्हें किशनपुर से मिला था। पैसेजर की भीड़ होने के कारण किताब को ऑटो चालक ने चौक पर ही उतार दिया था। जिसके बाद वह किताब को छोड़कर स्कूल चली गयी और वहां के तीन बच्चों को भेजकर किताब मंगवाई। इस कड़ाके की धूप और भीषण गर्मी में सरकारी स्कूल के बच्चों को माथे पर किताब का बंडल लिये देख वहां से गुजरने वाले लोग भी हैरान रह गये।
बच्चों से इस तरह तेज धूप में काम कराये जाने को लेकर एचएम के प्रति लोगों में आक्रोश देखने को मिला। मामला संज्ञान में आने के बाद डीईओ मदन राय ने बीईओ से इसकी जांच करवाई थी जिसमें आरोप सही पाया गया। जिसके बाद प्रभारी एचएम सुभद्रा देवी पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है।
एक ओर जिले के डीएम भीषण गर्मी में बच्चों को हो रही परेशानियों को देखते हुए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। स्कूल का समय बदला गया है तो वही पांचवी कक्षा के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि बच्चों को किसी तरह की दिक्कत ना हो और वे इस कड़ी धूप से बीमार ना पड़ जाए। वही दूसरी ओर स्कूल के एचएम द्वारा 41 डिग्री टेंप्रेचर और चिलचिलाती धूप में बच्चों से माथे पर किताबों का बंडल धुलवाया गया। फर्स्ट बिहार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था। फर्स्ट बिहार की खबर का असर हुआ है। आरोपी प्रभारी एचएम सुभद्रा कुमारी को निलंबित कर दिया गया है।