ब्रेकिंग न्यूज़

अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा

दीपिका की बिकनी पर बवाल, सोशल मीडिया पर 'पठान' को बायकॉट करने की मांग

दीपिका की बिकनी पर बवाल, सोशल मीडिया पर 'पठान' को बायकॉट करने की मांग

14-Dec-2022 05:36 PM

By

DESK: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान पर बवाल शुरू हो गया है। शाहरुख के फैन्स लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का पहला गाना रिलीज होते ही हंगामा शुरू हो गया है। यहां तक की फिल्म को बैन करने की भी मांग उठने लगी है। फिल्म पठान के इस गाने में दीपिका के कपड़ों और कुछ सीन्स पर आपत्ति जताते हुए पठान को सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की मांग हो रही है।


फैंस की तड़प को देखते हुए पठान के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज किया है। इस गाने में दीपिका पादुकोण के सेंशुअस लुक और शाहरुख संग उनकी इंटेंस केमिस्ट्री पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है। मध्य प्रदेश के मंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म में दीपिका के कपड़े और कुछ सीन्स को बदला नहीं गया तो वो अपने राज्य में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।


मध्य प्रदेश के मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिल्म के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा काफी आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए नहीं तो फिल्म को मध्य प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, इसपर विचार करना होगा।


फिल्म के इस गाने के एक सीन में दीपिका ने केसरी रंग की बिकिनी पहनी हुई है। दीपिका के रिवीलिंग कपड़ों के साथ उनकी बिकिनी के केसरी रंग पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने भी आपत्ति जताई है। उनका कहा है कि पठान फिल्म में भगवा रंग का अपमान किया गया है और भगवा के अपमान को हिंदुस्तान बिल्कुल नहीं सहेगा। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि जिस भगवा ने पूरे देश और दुनिया को दिशा देने का काम किया उसे बेशर्म रंग कहा जा रहा है।


बता दें कि पठान का गाना बेशर्म रंग रिलीज होते ही दर्शक सोशल मीडिया पर दो गुटों में बंट गए हैं। शाहरुख और दीपिका के फैंस को उनका बोल्ड अवतार किलर लग रहा है, तो वहीं कई लोग इसपर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। ट्विटर पर #BoycottPathaan ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स का कहना है कि दीपिका को भगवा रंग के कपड़े पहनाकर गाने का नाम बेशर्म रंग रख दिया है, इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा।