ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : प्रिंसिपल के पति ने 1 करोड़ रुपये के कर्ज से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, मामा और दोस्त पर लगाया आरोप Crime News: अनंत चतुर्दशी पर पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज, 34 गाड़ियों में मानव बम की बात; हाई अलर्ट जारी Crime News: अनंत चतुर्दशी पर पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज, 34 गाड़ियों में मानव बम की बात; हाई अलर्ट जारी Polytechnic Admission 2025: मोना पॉलिटेक्निक कॉलेज पटना में सत्र 2025-26 के लिए नामाकंन शुरू, छात्रों के लिए सुनहरा अवसर Polytechnic Admission 2025: मोना पॉलिटेक्निक कॉलेज पटना में सत्र 2025-26 के लिए नामाकंन शुरू, छात्रों के लिए सुनहरा अवसर Bollywood News: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस, लुकआउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी Bollywood News: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस, लुकआउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी Bihar Police News: बिहार के इस जिले में थानेदारों का तबादला, इन नए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी Bihar News: जब मन करे निकल जाइए सिंगापुर-बैंकॉक जैसे देशों की यात्रा पर, बिहार से कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को मिली मंजूरी.. BIHAR ELECTION : सूर्यगढ़ा में ललन सिंह की हुंकार, मैं गारंटी देता हूं, डरने की जरूरत नहीं EBC का कोई नहीं कर सकता बाल बांका, कुछ लोग के दबाने की मंशा नहीं होगी कामयाब

फैमिली को मिस कर रहें लालू ; बेटी और नतिनी पहुंची मिलने, समधी ने भी की मुलाकात

फैमिली को मिस कर रहें लालू ; बेटी और नतिनी पहुंची मिलने, समधी ने भी की मुलाकात

25-Jan-2020 01:47 PM

By

RANCHI :  चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों अपनी फैमिली को खूब मिस कर रहे हैं। पिछली कई मुलाकातों के दौर में लालू से मिलने उनकी बेटी-दामाद और समधी-समधन पहुंच रहे हैं। जिनसे लालू ढ़ेर सारी परिवार की बातें कर रहे हैं। परिवार वालों से मुलाकात का सिलसिला ऐसा चल रहा है कि कुछ यूं लग रहा है कि लालू जी राजनीति से थोड़ी दूरी बना परिवार के बीच ही ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं।


आज शनिवार को मुलाकात के दिन लालू यादव की बेटी धन्नों अपनी बेटियों के साथ रांची के रिम्स पहुंची। नाना जी मिलने को लालू की नतिनी काफी उत्सुक नजर आ रही थी। वे मम्मी का हाथ पकड़े नाना जी से मिलने जा रही थी। जबकि छोटी बहन मम्मी की गोद में आराम फरमा रही थी। वहीं इस मौके पर लालू के समधी अजय यादव भी उनसे मिलने पहुंचे। इस मौके पर लालू यादव ने उन सभी से परिवार का हाल-चाल लिया। इन मुलाकातों में राजनीति की कोई जगह नहीं थी बस पारिवारिक मिलन का बोध छिपा था। लालू की बेटी पापा से मिलकर भावुक थीं।

इससे पहले इसी महीने की 11 जनवरी को भी लालू यादव ने अपने समधी-समधन से मुलाकात की थी। लालू से मिलने उनके समधी कैप्टन बीएन यादव और समधन गीता यादव  पहुंचे। उसी दिन अन्य रिश्तेदार बीवी यादव भी लालू से मिले थे। लालू ने इस दौरान समधी-समधन से घर परिवार और खेत-खलिहान की ढ़ेर सारी बातें की थी। इस दिन भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।


हालांकि पॉलिटिक्स के मंजे खिलाड़ी लालू यादव राजनीति से ज्यादा दिन दूर नहीं रह सकते भले ही इन दिनों कुछ ज्यादा उन्हें परिवार की याद सता रही है और वो इन दिनों पारिवारिक इष्ट मित्रों से मुलाकात कर रहे हैं लेकिन अब वो घड़ी नजदीक आ रही है जब लालू यादव को बिहार की पॉलिटिक्स में बड़ी भूमिका अदा करनी है । लालू भले ही जेल के अंदर हो लेकिन बिहार के विपक्ष की राजनीति की कमान उन्हीं के हाथों में होगी। चाहें सीटों के बंटवारे का मामला हो या फिर प्रत्याशियों के चयन का सभी मामलों का फैसला लालू के बिना संभव ही नहीं होगा। झारखंड चुनाव के दौरान भी लालू का ये जलवा देखने को मिला था जब रिम्स में नेताओं के जमावड़ा लगा रहता था। सभी नेता टिकट की चाहत में उनकी गणेश परिक्रमा कर रहे थे। वहीं बड़े नेता भी लालू के आशीर्वाद के बिना आगे नहीं बढ़ते थे। लालू के हस्तक्षेप से ही झारखंड के बने महागबंधन ने बड़ी सफलता हासिल की और सत्ता पर हेमंत सोरेन काबिज हुए।