गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
16-Jan-2021 06:20 PM
By
PATNA : भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गई हैं. अक्षरा सिंह के नए गाने ‘करी ना बलम जी मनमानी’ के रिलीज होते ही फिर से विवाद शुरू हो गया है. यूट्यूब और फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस गाने को व्यूअर्स रिपोर्ट मार रहे हैं. दर्शकों के ऐसे रिस्पांस को लेकर मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया में अपना दर्द साझा किया है. उन्होंने इसे साजिश करार दिया है.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नए साल में गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ रिलीज हुआ है. इस गाने को दर्शकों की ओर से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन इसके बावजूद भी भारी संख्या में लोग इस गाने को रिपोर्ट कर रहे हैं, जिस्कार अक्षरा ने दुःख बताया है. अक्षरा का कहना है कि उनका ये नया भोजपुरी गाना पति-पत्नी के बीच की बातचीत पर आधारित है. उन्हें गाने से काफी उम्मीदें हैं. उनके गाने को सभी सुन सकते हैं. इसमें कुछ गलत नहीं है लेकिन एक ख़ास वर्ग के लोग दुश्मनी निकाल रहे हैं. उन्हें जान बूझकर इंडस्ट्री में टारगेट किया जा रहा है. उन्हें नीचा दिखाने के लिए एक बड़ी साजिश रची जा रही है.
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बहुत कुछ कहा है. उन्होंने ‘करी ना बलम जी मनमानी’ गाने को लेकर अपनी बातें कही हैं. एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने नए गाने पर जारी विवाद को लेकर भी सफाई दी है. उन्होंने ये भी कहा कि 'किसी के दबाव में आकर मैं कोई गलत कदम नहीं उठाउंगी. मैं वैसी लड़की नहीं हूं. मैं कड़ी मेहनत कर के यहां तक पहुंची हूं और मेरे दर्शक मुझे काफी पसंद करते हैं. मैं और भी ज्यादा मेहनत करुँगी और लोग मुझे किसी भी प्लेटफार्म पर पसंद करेंगे."
आपको बता दें कि अक्षरा सिंह ने ‘करी ना बलम जी मनमानी’ गाने में आवाज दी है. गाने में अक्षरा सिंह के साथ भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा हैं. लिरिक्स मनोज मतलबी और संगीत अविनाश झा घुंघरू का है. साथ ही साथ हम आपको ये भी बता दें कि अक्षरा सिंह की अपकमिंग मूवी ‘जान लेबू का’ की भी शूटिंग बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के राय बरेली में होने जा रही है.
नई मूवी ‘जान लेबू का’ में अक्षरा अक्षरा सिंह और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की सुपरहिट जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी. भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह फैंस को सरप्राइज देने को तैयार हैं.