ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस शहर के लिए रांची से हवाई सेवा शुरू, सप्ताह में तीन दिन होगी उड़ान लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम

एक पति के लिए लड़ गयी दो महिलाएं, दूसरी महिला को मारने के लिए भेजा गुंडे

एक पति के लिए लड़ गयी दो महिलाएं, दूसरी महिला को मारने के लिए भेजा गुंडे

11-Jul-2021 01:14 PM

By neeraj kumar

SAHARSA:  सौतन के बीच चल रहा विवाद एक दूसरे को जानी दुश्मन बना दिया। दुश्मनी ऐसी की एक पति के लिए पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी की हत्या के लिए सुपारी तक दे दी। मामला सहरसा के नवहट्टा प्रखंड के केदली गांव की है। जहां सुपारी मिलने के बाद चार लोग दूसरी पत्नी को मारने के लिए घर तक पहुंच गये। अपराधी हत्या की घटना को अंजाम देने ही वाले थे कि तभी सो रहे बच्चों की चिख पुकार सुनकर घर के अन्य लोग जाग गये। जिसके बाद ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और अपराधियों को पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन इस दौरान दो अपराधी भागने में सफल हो गये जबकि दो अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये। फिर क्या था ग्रामीणों ने दोनों को बिजली के पोल में बांध दिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद दोनों अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता के बयान पर मामला थाने में दर्ज किया गया। थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी छानबीन शुरू कर दी। 


बताया जाता है कि केदली निवासी मनोज राम की शादी दस साल पहले हुई थी। चार बच्चों के पिता होने के बाद मनोज राम ने शिवानी नामक महिला से दूसरी शादी रचा ली। जिसके बाद दोनों पत्नी गांव में रहने लगी और खुद दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने निकल गया। दोनों सौतन के बीच अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर लड़ाई हुआ करता था। दोनों सौतन के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पहली पत्नी गीता देवी ने अपनी सौतन शिवानी की हत्या की सुपारी दे दी। 


अपने मायके से गीता देवी ने चार लोगों को बुलाया। चारों लोग जब आए तब उनकी अच्छे से मेहमानबाजी की गयी। जब घर के सभी लोग सोने चले गये। तब चारों अपराधी मनोज राम की दूसरी पत्नी शिवानी के कमरे में घुस गये और गले में रस्सी बांध कर उसे मारने की कोशिश कर रहे थे तभी शिवानी के बगल में सोए सौतन के बच्चों की निंद टूट गयी। बच्चे रोने लगे और जोर जोर से चिल्लाने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य दौड़े भागे शिवानी के कमरे में पहुंचे जहां उन्हें देखते ही चारों अपराधी भागने लगे। घर के सदस्यों की शोर को सुनकर ग्रामीण भी इक्टठा हो गये।


 इस दौरान दो अपराधी तो किसी तरह से वहां से भाग निकले लेकिन दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। दोनों को बिजली के खंभे में बांधकर ग्रामीणों ने पहले जमकर पिटाई की फिर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। नवहट्टा थानाध्यक्ष ब्रजेश चौहान ने बताया कि पीड़िता शिवानी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची है। पीड़ित महिला के बयान के बाद पुलिस आरोपी महिला पर कार्रवाई में जुटी है।