आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
20-Jun-2022 04:53 PM
By
DESK: आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से परेशान होकर बिहार के समस्तीपुर में बीते 5 जून को एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने फंदे से लटकर अपनी जान दी थी। वही आज महाराष्ट्र के सांगली में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली है। प्रथमदृश्या पुलिस इस मामले को आत्महत्या करार दे रही है और कर्ज के बोझ से तंग आकर ऐसा कदम उठाने की आशंका जता रही है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फिलहाल घटना की सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि सभी नौ लोगों ने जहर पीकर खुदकुशी की है। एक ही परिवार के जिन 9 लोगों ने सुसाइड किया उनकी पहचान की जा चुकी है। मृतकों में 72 वर्षीय अक्काताई वनमोरे, 28 साल की अनिता माणिक वनमोरे, 15 साल के आदित्य माणिक वनमोरे, 45 साल की रेखा माणिक वनमोरे, 49 साल के माणिक यल्लाप्पा वनमोरे, 28 साल के शुभम पोपट, 30 वर्षीय अर्चना पोपट, 48 वर्षीय संगीता पोपट और 52 वर्षीय पोपट यल्लाप्पा वनमोरे शामिल हैं।
सांगली एसपी दीक्षित गेदाम ने कहा कि एक जगह से तीन लाश मिले हैं जबकि घर में अलग-अलग जगहों से छह लाशें मिली है। एसपी ने कहा कि घटना की एक-एक बिन्दुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही यह क्लियर हो पाएगा की मामला आत्महत्या का है या हत्या। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अंबिका नगर चौक और राजधानी कॉर्नर में डॉक्टर वनमोरे का घर है जहां उनका पूरा परिवार रहता था।
सोमवार की सुबह से दोपहर होने को थे लेकिन दोनों घर का दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसियों ने किसी भी सदस्य को घर से बाहर निकलते नहीं देखा तब वे कॉल बेल बजाने लगे लेकिन अंदर से किसी ने आवाज नहीं दिया। कई घंटे तक लोग दरवाजे से आवाज देते रहे लेकिन किसी तरह का रिस्पॉस नहीं मिला जिसके बाद पड़ोसियों ने दरवाजा खोलकर देखा तो पैर तले जमीन खिंसक गयी। सामने 6 लाश पड़े थे वही दूसरे घर में भी 3 शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। आनन-फानन में पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।