Polytechnic Admission 2025: मोना पॉलिटेक्निक कॉलेज पटना में सत्र 2025-26 के लिए नामाकंन शुरू, छात्रों के लिए सुनहरा अवसर Polytechnic Admission 2025: मोना पॉलिटेक्निक कॉलेज पटना में सत्र 2025-26 के लिए नामाकंन शुरू, छात्रों के लिए सुनहरा अवसर Bollywood News: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस, लुकआउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी Bollywood News: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस, लुकआउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी Bihar Police News: बिहार के इस जिले में थानेदारों का तबादला, इन नए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी Bihar News: जब मन करे निकल जाइए सिंगापुर-बैंकॉक जैसे देशों की यात्रा पर, बिहार से कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को मिली मंजूरी.. BIHAR ELECTION : सूर्यगढ़ा में ललन सिंह की हुंकार, मैं गारंटी देता हूं, डरने की जरूरत नहीं EBC का कोई नहीं कर सकता बाल बांका, कुछ लोग के दबाने की मंशा नहीं होगी कामयाब Bihar News: बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात, इन 7 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे लग्जरी रेल कोच रेस्टोरेंट, महाराजा एक्सप्रेस जैसा होगा अनुभव Bihar News: बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात, इन 7 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे लग्जरी रेल कोच रेस्टोरेंट, महाराजा एक्सप्रेस जैसा होगा अनुभव BIHAR NEWS : बिहार में नहीं थम रहा अपराध ! डकैतों ने परिवार को बंधक बना लाखों लूटा, जांच में जुटी पुलिस
18-Jan-2020 01:39 PM
By
DESK : एक बूढ़े डीएसपी साहेब की आशिकी का ताजा मामला सामने आया है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. अपनी पहली पत्नी के रहते 50 साल से भी अधिक उम्र वाले एक DSP साहेब ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचा ली. पहली पत्नी की शिकायत पर अब विभाग ने आशिक मिजाज वर्दीधारी के ऊपर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
नवादा जिले के निवासी हैं DSP
मामला झारखंड के खूंटी स्पेशल इंडिया रिजर्व बटालियन-02 (एसआइआरबी-02) में पोस्टेड डीएसपी ब्रजकिशोर भारती से जुड़ा है. जिसके ऊपर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने को लेकर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. डीएसपी ब्रजकिशोर भारती बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घंटा इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा पर गृह विभाग भी सहमत है. उनपर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने के आरोपों की पुष्टि हुई है.
विभाग ने की कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा
डीएसपी ब्रजकिशोर भारती की पहली पत्नी मधुबाला भारती की शिकायत पर पुलिस मुख्यालय ने विशेष शाखा के एसपी से पूरे मामले की जांच कराई. जिसमें मामला सच निकला. विशेष शाखा की जांच रिपोर्ट के आधार पर झारखंड सरकार के गृह विभाग को कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है. गृह विभाग में भी अब विभागीय कार्यवाही की तैयारी है.
डीएसपी साहेब का 30 साल का बेटा भी है
ब्रजकिशोर भारती की पहली शादी मधुबाला से उन्होंने 18 जून 1986 को हुई थी. इन दोनों का 30 साल का एक बेटा भी है. बेटे का नाम निखिल रंजन है. पत्नी का आरोप है कि 1995 में इनके पति ब्रजकिशोर भारती ने गीता कुमारी से दूसरी शादी कर ली है. वे अपनी पहली पत्नी और परिवार का भरण पोषण नहीं करते हैं. पत्नी को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है.
इसी महीने होने वाले हैं रिटायर
आरोपी डीएसपी ब्रजकिशोर भारती इसी 31 जनवरी 2020 को रिटायर होने वाले हैं. वे रांची के चुटिया में थानेदार रह चुके हैं, जहां से उनका विशेष शाखा में स्थानांतरण हुआ और वहीं पर वे पुलिस निरीक्षक से डीएसपी रैंक पर प्रमोटेड हुए. पुलिस मुख्यालय ने अपनी अनुशंसा में लिखा था कि पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की पुष्टि हो चुकी है. यहां तक कि सर्विस के दस्तावेज में उन्होंने अपना उत्तराधिकारी पहली पत्नी मधुबाला को बताया है और उसपर उनका हस्ताक्षर भी है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार उनका यह कृत्य सरकारी सेवक आचार संहिता का उल्लंघन है. बता दें की खुद डीएसपी ब्रजकिशोर भारती ने भी इस आरोप को स्वीकारा है.