गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
08-Jun-2022 07:05 PM
By
DESK: डिंपल कपाड़िया अपना 65वां बर्थडे मना रही हैं और एक्ट्रेस डिंपल और राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना के लिए ये दिन बेहद खास है. डिंपल ने अपनी बेटियों की परवरिश बेहद शानदार तरीके से की है. ट्विंकल ने अपनी और बहन रिंकी खन्ना के साथ मां की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है और प्यार भरे लफ्जों में डिंपल को जन्मदिन की बधाई दी है।
ट्विकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें रिंकी खन्ना अपनी मां की गोद में बैठी हैं और ट्विंकल बगल में बैठ कर डिंपल के कंधे से सिर को टीकाकार हंसते हुए नजर आ रहीं हैं.इस तस्वीर में डिंपल भी काफी प्यारी लग रहीं हैं. अगर तस्वीर पर गौर करेंगे तो तस्वीर में डिम्पल काफी यंग और अनेर्जेटिक लग रहीं है और यह तस्वीर चूंकि काफी पहले की है इसीलिए ट्विंकल इसमें बेहद हीं खूबसूरत लग रहीं है।
ट्विंकल ने दी दिल छूने वाली बधाई
इस तस्वीर को शेयर कर ट्विकल खन्ना ने कैप्शन में लिखा ‘बर्थडे गर्ल का दिल उनके चेहरे से भी अधिक खूबसूरत है. हैप्पी बर्थडे मॉम’. ट्विंकल की इस बात का टिस्का चोपड़ा ने समर्थन किया है.
बॉबी को फैंस भी कह रहे है “हैप्पी बर्थडे”
इस तस्वीर पर एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने भी हार्ट इमोजी शेयर कर लिखा ही कि ‘सबसे खूबसूरत महिला को जन्मदिन की बधाई’ उधर ताहिरा कश्यप ने भी हार्ट इमोजी शेयर कर प्यार जताया है साथ हीं फैंस भी जमकर डिंपल कपाड़िया को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वहीं कई सारे फैंस ने लिखा ‘हैप्पी बर्थडे बॉबी’.
कपाड़िया का डेब्यू फिल्म - बॉबी
डिंपल ने राज कपूर की फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके को-स्टार ऋषि कपूर थे. मात्र 16 साल की उम्र में डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना का जन्म 1974 में हुआ तब डिंपल टीनएज में थी. 1977 में दूसरी बेटी रिंकी खन्ना का जन्म हुआ था।
कुछ हीं समय बाद राजेश खन्ना और डिंपल अलग-अलग रहने लगे थे. हालांकि दोनों ऑफिशियली कभी सेपरेट नहीं हुए. वहीँ डिंपल ने ‘लेकिन’, ‘काश’, ‘रुदाली’, ‘दिल चाहता है’ जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन आज भी लोग उन्हें ‘बॉबी’ नाम से हीं याद करतें है और पुकारते है।