ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में पुलिस की बड़ी सफलता! AK-47 और कई हथियार के साथ जिंदा कारतूस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में चोरों का आतंक: हार्डवेयर दुकान से कैश और कीमती सामान चोरी, सीसीटीवी में कैद BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव 2025: रैलियों के लिए हेलीकॉप्टरों की बुकिंग शुरू, रोज 20 चॉपर भरेंगे उड़ान Bihar News: क्या सच में बिहार की महिला ले रहीं राजनीति में इंट्रेस्ट, इस रिपोर्ट से जानिए हकीकत; बढ़ जाएगी नीतीश -तेजस्वी की टेंशन Child Aadhaar Card Rules : बच्चों के आधार कार्ड नियम बदले: अब माता-पिता के दस्तावेज अनिवार्य, सिर्फ जन्म प्रमाण पत्र से नहीं बनेगा आधार PhonePe: क्यों RBI ने PhonePe पर लगाया लाखों का जुर्माना? जानें... पूरी डिटेल ADR REPORT 2025 : राजनीतिक दल में केंद्र से लेकर प्रदेश तक..., वंशवाद की राजनीति में कौन आगे? लालू परिवार नहीं यह हैं सबसे आगे Bihar News: बिहार सरकार से 10 हजार रुपए लेकर क्या करने वाली हैं महिलाएं, जानिए पूरी सच्चाई; इस रिपोर्ट में मिलेगी पूरी जानकारी BIHAR ELECTION : चुनाव आयोग की नई पहल, जीविका दीदियां महिलाओं को वोटिंग के लिए करेंगी प्रेरित Bihar News: बिहार में यहाँ फोरलेन सड़क के लिए नए सिरे से जमीन अधिग्रहण, लंबे समय से रुका काम जल्द होगा पूरा

दारू-गांजा बेचने से मना करने पर पड़ोसी ने कर दी हत्या, लाश को नाले में फेंक कर हुआ फरार

दारू-गांजा बेचने से मना करने पर पड़ोसी ने कर दी हत्या, लाश को नाले में फेंक कर हुआ फरार

15-Feb-2024 03:08 PM

By BADAL ROHAN

PATNA CITY: बिहार में पूर्ण शराबबंदी करीब 7 साल से लागू है लेकिन आज भी कई इलाके में शराब बेची जा रही है। आए दिन छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद भी हो रही है। इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब के साथ-साथ गांजा, स्मैक, हिराईन, इंजेक्शन सहित कई नशे के कारोबार इलाके में फल-फूल रहा है लेकिन इसकी भनक पुलिस को भी नहीं है।


 ताजा मामला पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र का है जहां दाऊद बिगहा मोहल्ले में सरेआम शराब और गांजा की बिक्री हो रही थी लेकिन इसका पता स्थानीय पुलिस को भी नहीं थी। समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो शायद एक किशोर की हत्या नहीं होती। गांजा और शराब बेचने से मना करने पर धंधेबाज ने पड़ोसी के 15 साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी और शव नाले में फेंक कर फरार हो गया। 


पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के दाऊद बिगहा मोहल्ले में बुधवार की देर रात एक युवक की हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद लाश को नाली में फेंक दिया गया। नाली से शव मिलने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। मृतक की पहचान 15 वर्षीय सागर कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा। वही घटनास्थल पर डॉग स्क्वायर्ड की टीम को भी बुलाया गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक सागर के भाई सन्नी राज ने बताया कि इलाके में बुधवार को एक बुजुर्ग का देहांत हो गया था। उनके दाह संस्कार में वो गये हुए थे। 


उसी समय से उनका भाई 15 वर्षीय सागर लापता था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। बात में पता चला कि उनका गोतिया श्रवण कुमार ने ही सागर की हत्या करके लाश को अपने गोशाला में रखे हुआ था। जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो आनन-फानन में थाने में शिकायत करने पहुंच गये तभी पुलिस की डर के कारण उनका गोतिया श्रवण कुमार ने शव को नाली में डाल दिया और मौके से फरार हो गया। 


मृतक के भाई सन्नी राज ने बताया कि श्रवण कुमार उनके परिवार के सदस्य है उनका गोतिया है लेकिन वो दारू और गांजा बेचता है हम लोग उसे मना करते थे कि दारू और गांजा मत बेचो कोई और धंधा करो लेकिन उसके कानों पर जू तक नहीं रेंगता था उल्टे वह हमलोगों से झगड़ा कर लेता था। हमलोग श्रवण को मना किये थे कि ऐसा मत करो परिवार का नाम बदनाम हो रहा है। हमारे समझाने का अंजाम उसने इस तरह से दिया। 


श्रवण कुमार अपराधी किस्म का व्यक्ति है हमारी बातें उसे ऐसी चुभी की उसी का बदला लेने के लिए उसने मेरा भाई सागर की हत्या नशे की हालत में कर दिया और शव को नाली में फेंक दिया। परिजनों ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। हत्या के आरोपी श्रवण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।