'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र
25-Jul-2024 04:44 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बिहार में एक तरफ जहां अपराधियों ने तांडव मचा रखा है और हर दिन हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को मुंह चिढा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार पुलिस के कथित ईमानदार पुलिस वाले रिश्वतखोरी में लगे हुए हैं। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां एक दारोगा का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दारोगा सेवा पानी की बात करता है और कहता है कि दो हजार से कम नहीं लेते हैं।
दरअसल, बेगूसराय में एक बार फिर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो बलिया थाना का है। बताया जाता है पीड़ित युवक कैरक्टर वेरीफिकेशन करवाने के लिए बलिया थाना पहुंचा था, जहां बलिया थाना परिसर में बने रूम में पीड़ित युवक को बुलाकर एसआई अजय कुमार सिंह ने कहा कि सेवा पानी कर दिजिए। युवक कहता है किस चीज का सेवा पानी कर दें।
युवक अपनी जेब से पांच सौ का नोट निकालकर आगे बढ़ाता है। जिसपर दारोगा लेने से इनकार कर देता है और कहता है कि दो हजार से कम नहीं लेते हैं। एसआई ने कहा कि इतना में नहीं होगा, कम से कम दो हजार रूपए दो। युवक कह रहा है कि गरीब लोग हैं सर, अभी तो जॉब लगा ही है लेकिन दारोगा जी मानने को तैयार नहीं हुए। आखिरकार युवक को दो हजार रुपए देने पड़ते हैं।
युवक जब रुपया निकल कर देने लगा तो एसआई ने कहा दाहिना हाथ से रुपया दो, फिर युवक बगल की अलमारी पर दो हजार रुपए रख देता है। वीडियो में साफ-साफ देखा और सुना जा सकता है कि कैसे दारोगा घूस मांग रहा है। एसआई अजय कुमार सिंह अभी बलिया थाना में तैनात है। वायकल वीडियो एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है हालांकि पुष्टि फर्स्ट बिहार इस वायल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
बताया जाता है कि बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर पंचायत के मथुरापुर के रहने वाले एक लड़के की नौकरी लगी थी। युवक बलिया थाना में करैक्टर सत्यापन के लिए कागजात आया था। उसी का सत्यापन करवाने के लिए युवक अपना आधार कार्ड लेकर थाना पहुंचा था। उसी वक्त कैरक्टर वेरीफिकेशन के नाम पर एसआई अजय कुमार सिंह के द्वारा रूपये की मांग की गई।
दारोगा के घूसखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बेगूसराय एसपी मनीष ने बलिया डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है। बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो प्राप्त हुआ है, उसकी जांच की जा रही है। बता दें कि दो दिन पहले इसी तरह के मामले में बेगूसराय एसपी ने एसआई धनंजय पांडेय को निलंबित कर दिया था।