ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Road Accident: BPSC परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर रूप से घायल Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती

दाखिल खारिज के नाम पर BDO के रूम महिला को बुला CO कर रहा था गंदा काम, पुलिस ने किया अरेस्ट

दाखिल खारिज के नाम पर BDO के रूम महिला को बुला CO कर रहा था गंदा काम, पुलिस ने किया अरेस्ट

22-May-2023 11:00 AM

By SONU KUMAR

BHAGALPUR : बिहार में सुसाशन की सरकार है और यहां के अधिकारी किसी भी तरह के गलत कार्यों में शामिल नहीं होते हैं। यह दावा बिहार सरकार में शामिल कई लोगों के तरफ से किया जाता है। लेकिन, अब यह दावों का पोल खुल गया। यहां का एक सीओ जमीन खारिज के नाम पर महिला से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। 


दरअसल, भागलपुर के नवगछिया के लालकोठी स्थित किराये के कमरे पर नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार ने महिला से गलत काम करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने सीओ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने नारायणपुर सीओ को गिरफ्तार कर नवगछिया महिला थाना की हाजत में रखा है। इस सीओ को नारायणपुर के बीडीओ के रूम से गिरफ्तार किया गया। वहीं, पीड़ित महिला की मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल में करवाई गई है। 


बताया जा रहा है कि,  महिला को दाखिल-खारिज करने के लिए सीओ ने जमीन के कागजात के साथ नारायणपुर के बीडीओ के रूम पर बुलाया था। वहां सीओ उसके साथ जबरदस्ती करने लगे और दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसके बाद पीड़िता ने बाथरूम जाने की बात कहकर पुलिस को फोन किया। इसकी सूचना पाकर डीएसपी मुख्यालय सुनील पांडे ने पहुंचकर जांच की। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बा‍रीकी से जांच की और बेडशीट व अन्य कपड़ों की जांच के बाद जब्त कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी से प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। 


वहीं, पीड़ित महिला के पति ने बताया कि वह मेरे पत्नी के नंबर पर रोज रोज फोन करते थे। आज सुबह भी छह बजे फोन किये थे और नवगछिया आने के लिए कहा था। महिला बोली की बार-बार बोलते हैं कि तुम नवगछिया आओ। हमारा जमीन दो कट्टा छह धुर है। जिसमे से से महिला फिलहाल छह धुर में हम रह रहे हैं। उसका मोटेशन करा दिए थे और अब मोटेशन फिर रद्द हो गया। दो कट्टा का रद्द नहीं हुआ और उसका रजिस्ट्री हो गया। 


इधर, इस घटना को लेकर नवगछिया के डीएसपी मुख्यालय, सुनील कुमार पांडे बताया कि सीओ अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला को सीओ के रूम से बरामद किया गया है। महिला का फोन आया था की वहां उसके साथ गलत हो रहा है। वहां पुलिस मौके से सीओ को गिरफ्तार किया गया।  एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच करेगी। महिला ने बताया है कि कुछ जमीन मोटेशन का काम था, उसी के संबध में आई थी। उसी समय उसके साथ गलत किया गया।