जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
19-May-2023 10:12 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए एंट्रेंस एग्जाम का डेट जारी कर दिया गया है। इसको लेकर पांच से 15 जून तक एग्जाम लिया जाएगा।
दरअसल, बिहार के 307 डीएलएड कॉलेज की 30, 700 सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का डेट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी कई निर्देश जारी किए गए है। इसमें कहा गया है कि, डीएलएड परीक्षा केंद्र पर जूता-मोजा पहन कर आना वर्जित रहेगा। यह आदेश पहली बार जारी किया गया है। परीक्षा कक्ष में सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी। सभी अभ्यर्थियों का वेब फोटो भी लिया जायेगा। सफल अभ्यर्थियों का एडमिशन के वक्त परीक्षा कक्ष में ली गयी बायोमेट्रिक उपस्थिति से मिलान कराया जायेगा।
इसके आलावा महिला अभ्यर्थियों को अपनी अंगुलियों पर मेंहदी, नेल पॉलिश या कसी भी तरह का स्याही और रंग लगाना वर्जित होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ फेस मास्क, व्यक्तिगत हैंड सैनिटाइजर, बॉल प्वाइंट पेन और परीक्षा संबंधित दस्तावेज लेकर आना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन डेस्क पर अभ्यर्थी के हाथों को सैनिटाइजर किया जायेगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों और परीक्षा की सभी गतिविधियाें को सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड किया जायेगा।
वहीं, इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटा पहले सेंटर के अंदर प्रवेश कर लेना होगा। इसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा. पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12:30 बजे तक होगा। जिसके प्रवेश 8:30 बजे से शुरू हो जायेगा और 9:30 बजे सेंटर का मुख्य गेट बंद कर दिया जायेगा। वहीं, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी, जिसके लिए प्रवेश दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक मिलेगा।
आपको बताते चलें कि, इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 मई को जारी कर दिया जायेगा। जिसे अभ्यर्थी यूजर आइडी व पासवर्ड का उपयोग कर वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.comसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। अभ्यर्थियों को यूजर आइडी और पासवर्ड परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले आवंटित किये जायेंगे। इसी पासवर्ड से कंप्यूटर ऑन होगा और परीक्षा दे सकेंगे।