Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह ICC Player of the Month : मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, जीता यह ख़ास इनाम Patna Crime News: पुणे से धराए पटना के Top10 अपराधियों में शामिल दो शातिर बदमाश, लंबे समय से पुलिस को दे रहे थे चकमा Patna Crime News: पुणे से धराए पटना के Top10 अपराधियों में शामिल दो शातिर बदमाश, लंबे समय से पुलिस को दे रहे थे चकमा Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर की पिटाई कर लोकतंत्र पर हमला किया: मुकेश सहनी Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर की पिटाई कर लोकतंत्र पर हमला किया: मुकेश सहनी PM Modi Bihar Visit : बिहार जब भी आगे बढता है तो RJD और कांग्रेस वाले करते हैं आलोचना,बोले मोदी -घुसपैठियों को बचाने के लिए तेजस्वी और राहुल कर रहे यात्रा Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया
28-Oct-2022 04:04 PM
By VISHWAJIT
PATNA: साइबर क्राइम की घटनाओं को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय गंभीर है। बिहार के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने इसे आभासी दुनियां बताया। उन्होंने कहा कि यह वास्तविक दुनियां नहीं है। साइबर लोक की अलग दुनियां है, इसमें विचरण यदि करते हैं तो अलर्ट हो जाइए। क्योंकि यह कभी भी आपकों बड़ा झटका दे सकता है। आप कभी भी ठगे जा सकते हैं। शातिर अपराधी आपकी गाढ़ी कमाई को एक पल में झपट सकता है। एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने आम लोगों से यह अपील की है कि किसी को भी अपनी व्यक्तिगत सूचना साक्षा ना करें।
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि हाल ही में 74 साइबर क्राइम और सोशल मीडिया यूनिट हर जिले में बनाये गये हैं। उसके लिए पद भी स्वीकृत किया गया है और बाकी व्यवस्थाएं भी किए गए हैं। इसके अलावे हर जिले में एक साइबर डीएसपी का पद भी स्वीकृत किया गया है। हर जगह इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है और जो भी घटनाएं सामने आएगी उसे जिले के साइबर डीएसपी खुद मॉनिटरिंग करेंगे और आर्थिक अपराध को नियंत्रण करने के लिए भी रेंज बढ़ाई गई है।
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि साइबर की दुनियां आभासी दुनियां है। ये वास्तविक दुनियां नहीं है। पर्दे के पीछे कौन आदमी फोन कर रहा है और किस आदमी का फोटो लगा रखा है। किस तरह से वह ठगी करने का हथकंडा अपना रहा है इसे लेकर बहुत ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। एडीजी ने कहा कि आम लोगों से अपील है कि किसी को भी अपनी व्यक्तिगत सूचना साक्षा ना करें। साइबर क्राइम का दायरा बढ़ता जा रहा है। दुनिया में तीन लोक है इसमें चौथा लोक भी है जिसे आभासी दुनियां कहते है।
इसे साइबर लोक भी कह सकते हैं जहां हम ज्यादा विचरण करते है इसलिए इस लोक में बहुत ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। साइबर क्राइम बढ़ता हुआ अपराध है। इसमें बहुत तेजी से वृद्धि हुई है। इंटरनेट पर ट्रैफिक बढ़ने के कारण साइबर क्राइम की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। सरकार के द्वारा कुछ वर्ष पहले 74 साइबर क्राइम और सोशल मीडिया यूनिट हर जिलों में तैनात किये गये थे। इसके लिए पद भी स्वीकृत किये गये थे।बाकि व्यवस्थाएं भी की गयी थी वे सभी जगह कार्यरत है। इसके अलावे हर जिले में एक साइबर डीएसपी का पद भी स्वीकृत है। रेंज लेवल पर भी व्यवस्थाएं बढाई जाएगी। साइबर लोक की अलग दुनियां है, इसमें यदि विचरण करते हैं तो अलर्ट हो जाए।