ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुई हार्दिक पांड्या की मंगेतर, मैरिज के 3 साल बाद भी बाप नहीं बने विराट कोहली

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुई हार्दिक पांड्या की मंगेतर, मैरिज के 3 साल बाद भी बाप नहीं बने विराट कोहली

31-May-2020 10:47 PM

By

PATNA : कोरोना संकट में लॉकडाउन के बीच क्रिकेट जगत से एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं. शादी से पहले ही उनकी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक प्रेग्नेंट हो गई हैं. पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी मंगेतर नताशा गर्भवती हैं. हालांकि उनकी ख़ुशी में सोशल मीडिया यूजर्स विराट कोहली को ट्रोल करने लगे हैं.


सगाई के केवल पांच महीने बाद हार्दिक पिता बनने वाले हैं. इस खबर को सुन फैंस थोड़ा हैरान हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पांड्या की इस खबर को सुन फैंस भारतीय कप्तान विराट कोहली को ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, विराट कोहली शादी के तीन साल बाद भी पिता नहीं बन पाए हैं, जिसके चलते फैंस उन्हें हार्दिक पांड्या से सीख लेने की सलाह दे रहे हैं.





हार्दिक की मंगेतर नताशा ने कई विज्ञापनों समेत बदशाह के गाने ‘डीजे वाले बाबू’ में काम किया है. नताशा ने इमरान हाशमी की फिल्म ‘द बॉडी’ में एक स्पेशल डांस परफॉर्म किया था, जिसका नाम ‘झलक दिखलाजा रीलोडेड’ है. यह ‘अकसर’ के गाने का रीमेक है जो कि फिल्म 2006 में आई थी. नताशा ने ‘नच बलिए सीजन 9’ में भी हिस्सा लिया था. वह अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी संग नजर आई थीं. दोनों शो में तीसरे रनरअप रहे थे. शो प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने जीता था. 




साल 2018 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में नताशा ने अभय देओल की दूसरी गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में थीं. नताशा ने ‘बिग बॉस सीजन 8’ में हिस्सा लिया था और वह 28वें दिन शो से बेघर हो गई थीं. इस सीजन को गौतम गुलाटी ने जीता था.






नताशा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हार्दिक और मैंने एक लंबा सफर तय किया है, जो काफी मेमोरेबल रहा है. हम दोनों एक साथ नन्हे मेहमान के आने का इंतजार कर रहे हैं. लाइफ के इस नए स्टेप में जाने के लिए हम दोनों ही बहुत खुश हैं. आप लोग आशीर्वाद दें. 





बता दें कि हार्दिक ने कुल महीने पहले ही सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई की थी. सगाई की जानकारी भी पांड्या ने सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में नताशा, हार्दिक के साथ उनके घर पर थीं. कहा तो यह भी जा रहा है कि लॉकडाउन में दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए हैं.