Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद नितिन गडकरी के सड़क सुरक्षा अभियान की भट्ठा बिठाने में जुटे बिहार के 'ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर्स', फोटो से हो रहा ऑटोमेटेड घोटाला ? परिवहन विभाग की जांच टीम को संचालक दिखा रहे ठेंगा Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Politics: ‘घर में बैठकर पहलवानी कर रहे हैं RJD नेता’ लालू यादव पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा
06-Apr-2020 11:37 AM
By
DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आग्रह पर कल पूरे देश ने रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दिया जला कर लोगों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है. लॉकडाउन का लोग सख्ती से पालन भी कर रहे हैं. COVID 19 का अभी तक कोई पुख्ता इलाज विकसित नहीं हुआ है. ऐसे में हमारी सावधानी और समझदारी ही हमें इस बीमारी से बचा सकती है. कुछ दिनों पहले तक सरकार के तरफ से एडवाइजरी थी की जो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और उन की सेवा करने वाले लोगों को मास्क लगाने की आवशकता है पर अब सरकार की तरफ से नई एडवाइजरी में सभी को मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलने को कहा गया है. सरकार की इन बातों से हम अंदेशा लगा सकते है की अब हमें पहले से भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है. हाथों को धोना और मास्क पहनने के बारे में तो सभी जानते है.
आइये कुछ और सावधानीयों के बारे में जानते हैं....
1. बाजार से खरीद कर लाई गई सब्जियों को नमक के पानी में अच्छी तरह धो लें, बाद में फिर एक बार साफ पानी से धुलने के बाद ही इस्तेमाल करें. ऑनलाइन ऑर्डर किये गए फ़ूड हो या खाने का सामान सभी चीजों को लेकर सतर्क रहें. खाने के किसी भी सामान को अच्छे से धोने या बॉक्स को सैनिटाइज करने के बाद ही उसे इस्तेमाल में लाएं.
2.यदि घर का कोई सदस्य होम क्वारेंटाईन में है तो, उनको दिए जाने वाला खाने-पिने का सामान अलग रखें. ऐसा इस लिए करना चाहिए क्योंकि कई बार कोरोना वायरस के रोगी में लक्षण बहुत देर से नजर आते हैं. उनके जूठे बर्तनों को भी अलग से मांजे. उनकी इस्तेमाल की गई चीजों का इस्तेमाल भूल के भी ना करें.
3. टेलीविजन, एयरकंडीशनर के रिमोट, डोर बेल, दरवाजे की हैंडल, ताला चाभी पर दिनभर न जाने कितने ही लोगों के हाथ लगते हैं. इनमें भी कई तरह के कीटाणु छिपे हो सकते हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए इन्हें रोज सैनिटाइज करना चाहिए.
4. सरकार ने एटीएम मशीनों को बंद नहीं किया है, लोगों के लिए ये जरुरी है . दिनभर यहां जरूरतमंत लोग पैसे निकालने आते रहते हैं.यदि एटीएम में गया हुआ एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो तो वायरस बड़ी आसानी से कई लोगों में फैल सकता है. इसलिए एटीएम मशीन को इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतें.
5. अगर आप अपने आस-पास किसी शॉपिंग स्टोर से खरीदारी करने जा रहे हैं, तो बेहतर होगा की आप ग्लव्स का इस्तेमाल करें. बाजार से कुछ भी खरीदने से पहले हम चीजों को देख परख कर खरीदते है.ऐसे में संभव है की हम वायरस के संपर्क में आ जाएं.
6. कागज की करेंसी या सिक्कों के लेन-देन से बचें. खरीदारी करते वक्त पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करें. कागज की करेंसी या सिक्कों के रूप में लेन-देन करने से बचें.
7. घर के अंदर पायदान, कालीन या मैट भी संक्रमण फैलने की वजह बन सकते हैं. इसलिए इनकी भी बारीकी से सफाई करना जरूरी है.