ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

कुकिंग ऑयल के अनगिनत फायदे पढ़िये यहां

कुकिंग ऑयल के अनगिनत फायदे पढ़िये यहां

13-Feb-2020 06:02 PM

By

DESK: खाना पकाने में आप अलग-अलग तरह के कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल करते है. तेल के बिना खाने में आप स्वाद नहीं ला सकते. दाल में तड़का लगाने से लेकर सब्जी बनाने और डीप फ्राइंग तक में तेल का इस्तेमाल होता है. स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता की वजह से लोग आज कल खाना बनाने में कम से कम तेल का प्रयोग करने लगे है. पर क्या आप जानते है की सही मात्र में तेल का प्रयोग हमारे सेहत के लिए हमेशा फायदेमंद रहा है. कुछ लोगों का मानना है की अपने कुकिंग ऑयल को समय-समय पर चेंज करते रहना चाहिए हैं. चलिए हम आपको कुछ ऐसे कुकिंग ऑयल्स के बारे में बताते है जो आपके खाने का स्वाद बढ़ने के साथ ही आपके सेहत का भी ख्याल रखेंगे. 

तिल का तेल

तिल के तेल की खूबियों के बारे में तो हम सब अपने दादी-नानी से सुनते आये है. तिल का तेल सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. इसमें पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड होता है जो हमारे हार्ट को हेल्दी रखने में और शरीर में मौजूद बैड-कोलेस्ट्रोल को ख़त्म करने का कम करता है. इसमें काफी मात्रा में आयरन मौजूद होता है जो एनीमिया की बीमारी में काफी लाभकारी है. यह डायबिटीज, डिप्रेशन और कैंसर जैसे गंभीर बीमारी में भी फायदेमंद है. तिल के तेल का इस्तेमाल आप अपने बालों और त्वचा की मालिस के लिए भी कर सकते है. 

सूरजमुखी का तेल:

सूरजमुखी के तेल में विटामिन-इ भरपुर मात्रा में पाया जाया है. यह हमारे कॉलेस्ट्रोल लेवल को कम करता है और फैट को बर्न करने का काम करता है. हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनता है. जिन लोगों को पाचन की समस्या रहती है उन्हें डॉक्टर सूरजमुखी के तेल का इस्तेमाल करने को कहते है.

सरसों के तेल:

लगभग हर भारतीय रसोई में खाना बनाने के लिए सरसों के तेल का प्रयोग होता है. जोडों के दर्द से परेशान लोगों को इस तेल का सेवन जरुर करना चाहिए. भूख न लगने और रक्तचाप की समस्या में भी ये लाभकारी है. वजन घटने के लिए भी इस तेल का इस्तेमाल करते हैं.  

नारियल तेल: 

कुछ लोग नारियल तेल को केवल शरीर और बालों में लगाने के लिए इस्तेमाल करते है. उन में ये भ्रान्ति है की इसे खाने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस गलतफहमी को दूर करिए क्योंकि दक्षिण भारत में लगभग हर खाने में नारियल के तेल को इस्तेमाल में लाया जाता है. नारियल के तेल का सेवन पेट से सम्बंधित बीमारी में लाभकारी है.   हृद्य रोगियों को और अधिक वजन से परेशान लोगों को इस तेल का कम सेवन करना चहिए.