ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..

कांग्रेस में एक और धमाका: अमित शाह से मिलने पहुंच गये कैप्टन अमरिंदर सिंह, बीजेपी में शामिल होकर केंद्रीय कृषि मंत्री बनने की चर्चा

कांग्रेस में एक और धमाका: अमित शाह से मिलने पहुंच गये कैप्टन अमरिंदर सिंह, बीजेपी में शामिल होकर केंद्रीय कृषि मंत्री बनने की चर्चा

29-Sep-2021 06:37 PM

By

DELHI: कांग्रेस और पंजाब की सियासत में एक औऱ धमाका हुआ है. पंजाब के सीएम की कुर्सी से हटाये गये कैप्टन अमरिंदर सिंह अचानक से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गये हैं. अमित शाह के घर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं. एक दिन पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वे दिल्ली में किसी नेता से मुलाकात नहीं करेंगे. लेकिन आज अचानक अमित शाह के घर पहुंच गये हैं. चर्चा है कि वे बीजेपी में शामिल होकर केंद्रीय कृषि मंत्री बन सकते हैं. 


कांग्रेस को बड़ा झटका

सीएम की कुर्सी से बेदखल किये गये कैप्टन अमरिंदर सिंह का पाला बदलना कांग्रेस के लिए भारी परेशानी की सबब हो सकता है. पहले ही पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है. पार्टी न उनसे बात कर रही है औऱ ना ही इस्तीफे को मंजूर कर रही है. पंजाब की सियासत लगातार गर्म है और इस बीच अमरिंदर सिंह बीजेपी नेताओं के दरबार में पहुंच गये हैं. 


किसानों की समस्या पर बात करने का हवाला

वैसे मंगलवार को ही कैप्टन अमरिंदर दिल्ली आय़े थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि दिल्ली में उन्हें पंजाब के सीएम होने के नाते सरकारी घर मिला हुआ था. वे उसे खाली करने आये हैं. अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वे किसी नेता से मुलाकात नहीं करेंगे. लेकिन आज यू टर्न मार लिया. अमरिंदर सिंह खुद कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन उनके करीबी नेता बता रहे हैं कि वे किसानों की समस्या पर बात करने गये हैं. इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिये.


मोदी-शाह के करीबी रहे हैं अमरिंदर

कैप्टन अमरिंदर सिंह नरेंद्र मोदी औऱ अमित शाह के पहले से ही करीबी रहे हैं. पंजाब का सीएम रहते वे कई दफे पार्टी लाइन से अलग जाकर भी मोदी-शाह की तारीफ कर चुके हैं. खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर वे हमेशा केंद्र सरकार के साथ खड़े नजर आये. सीएम रहते वे जब भी पंजाब से दिल्ली आये मोदी या शाह से उनकी मुलाकात जरूर हुई. बीजेपी को भी कैप्टन अमरिंदर का राष्ट्रवादी स्टैंड पसंद आता रहा है. 


इस बीच चर्चा ये है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल होकर कृषि मंत्री बन सकते हैं. बीजेपी उन्हें राज्यसभा के रास्ते संसद में लायेगी. कैप्टन अमरिंदर सिंह नये कृषि कानून  को लेकर चल रहे टकराव को खत्म करने में अहम रोल निभा सकते हैं.