ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, हिन्दुस्तान में खतरा है तो पाकिस्तान चले जाएं: इरफान अंसारी

कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, हिन्दुस्तान में खतरा है तो पाकिस्तान चले जाएं: इरफान अंसारी

06-Jan-2022 03:14 PM

By

DESK: पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई भारी चूक पर झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का विवादित बयान सामने आया है। जिसमें इरफान अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री को यदि हिन्दुस्तान में खतरा है तो वो पाकिस्तान चले जाएं। पंजाबियों को बेवजह बदनाम किया जा रहा है।


इरफान अंसारी यह भी कहते नजर आए कि प्रधानमंत्री के हाथों में सुरक्षा व्यवस्था है भला उन्हें कौन मारेगा। पंजाब में जाकर पंजाबियों को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि पंजाबियों पर लग रहे आरोप वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। पंजाब में कांग्रेस की सरकार है इसलिए ऐसा बोल रहे है। 


इरफान अंसारी ने बीजेपी के लोगों को भी हिंदु्स्तान छोड़ने की बात कही। इरफान अंसारी ने कहा कि पीएम ने जो ट्वीट किया उसे देखकर यह नहीं लगा कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं। देश की जनता ने आपकों पीएम बनाया है और वो कह रहे है उनके जान को खतरा है। जबकि वहां से पाकिस्तान का बॉर्डर काफी दूर था। हालांकि इरफान अंसारी यह भी कहते दिखे कि पाकिस्तान को औकात नहीं है कि वे प्रधानमंत्री को छू ले।


जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का बयान सामने आने के बाद झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जमकर हमला बोला। इरफान अंसारी के इस विवादित बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। दीपक प्रकाश ने कहा कि इरफान साहब मंद बुद्धि हो गये हैं। देश का प्रधानमंत्री सबका पीएम है। दीपक प्रकाश ने कहा कि इरफान अंसारी पहले अपने दामन को देखें दाग ही दाग नजर आएंगे। ये हमेशा फालतू बातें ही करते रहते हैं। इनकी स्थिति ठीक नहीं है ऐसे में इन्हें इलाज के लिए रांची भेजा जाए। 


गौरतलब है कि गुरुवार को पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक हुई थी। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। पीएम 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे। पीएम मोदी को 20 मिनट तक इंतज़ार के बाद वापस लौटना पड़ा था। यह पीएम की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी। 


गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में इस गंभीर चूक का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी।राज्य सरकार को भी इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया। वही पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गुरुवार को हुई चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट में उठाया गया। 


वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने चीफ जस्टिस के सामने इस मामले को रखते हुए घटना पर रिपोर्ट लेने और पंजाब सरकार को दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश देने की मांग की। वहीं  कोर्ट ने याचिका की कॉपी पंजाब सरकार को सौंपने को कहा। इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। वहीं इस मामले में अब पंजाब सरकार ने उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया है।