Tejashwi Yadav on Bihar Band : Tejashwi Yadav on Bihar Band: तेजस्वी यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘गुंडई के बावजूद एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए’ CBSE 2026 Board Exams : इन छात्रों के लिए 'परीक्षा संगम पोर्टल' पर विशेष रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या है CBSE का नया रूल Congress Bihar comment : बीड़ी और बिहार दोनों B से शुरू होते हैं: कांग्रेस ने बिहार का उड़ाया मजाक, BJP-JDU भड़की BIHAR ELECTION : BIHAR ELECTION : जदयू के कद्दावर नेता के आने से पहले पाला बदलकर आए विधायक के माथे पर दिखने लगे पसीने, सबसे बड़ा सवाल बच पाएगा किला Bihar News: बैंक से पैसे निकालकर लाना भी चिंता का विषय, चोरों ने अब महिला को बनाया अपना शिकार Ips officer : सुनिए ... आप अपना नंबर दीजिए,मुझे वीडियो कॉल करना है .... लेडी IPS को NCP नेता ने कही यह बात,अब मचा बबाल Leopard Sightings: तेंदुए के खौफ से डर के साए में जीने को मजबूर इस शहर के लोग, स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी घोषित NITISH KUMAR : CM नीतीश कुमार आज देंगे 17 सौगातें, लक्ष्मण झुला समेत इन चीजों का होगा उद्घाटन और शिलान्यास Bihar News: बिहार में त्योहार के दौरान उत्पात मचाने वालों की होगी विशेष खातिरदारी, पूरे मन से तैयारी में जुटी पुलिस Bihar news: बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
04-Sep-2025 08:59 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज मैदान में गुरुवार को आयोजित नव संकल्प महासभा में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में चिराग पासवान ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.. उन्होंने कहा कि इन दलों के नेताओं में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं है.. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उनकी मां का अपमान किया गया और अब पीएम नरेंद्र मोदी की मां का भी अपमान किया गया..
चिराग ने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है और यह तय करेगा कि राज्य किस दिशा में जाएगा..ये चुनाव निर्धारित करेगा कि हम लोगो का पांच साल का भविष्य कैसा होगा..ये हमारी जिम्मेदारी है कि इस चुनाव की गंभीरता को समझे कही गलती से हमसे चूक न हो..चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस और राजद जिम्मेदार हैं.. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस और राजद के नेता जनता के बीच आते हैं और बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन सवाल यह है कि इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद बिहार का विकास क्यों नहीं हुआ..
चुनाव के समय राजनेता आएंगे तो जाती धर्म के नाम पर बाटेंगे.. चिराग ने कहा कि पूरे 90 का दशक कांग्रेस और राजद के पास था, फिर भी बिहार पिछड़ा रह गया..राजद जैसी एम वाई समीकरण पर घमंड करती है.चिराग पासवान का एम वाई समीकरण है जिसमे एम मतलब महिलाएं और वाई मतलब युवा है.. चिराग पासवान सभा के बीच पहुंचते गरज उठे । राजद और कांग्रेस को आडे हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इन दलों के नेताओं में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उनकी मां का अपमान किया गया और हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की मां का भी अपमान किया गया।
मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज मैदान में गुरुवार को आयोजित नव संकल्प महासभा में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मैदान में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। सभा में मंच पर खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी, वैशाली सांसद वीणा देवी और जमुई सांसद अरुण भारती भी मौजूद रहे। सारी व्यवस्था युवा नेता अमित रानू ने सुनिश्चित की थी । अमित रानू के समर्थक लगातार रानू भैया जिंदाबाद के नारे लगाते रहे । "बिहार का सीएम कैसा हो चिराग पासवान जैसा हो " जैसे नारे से गुलजार रहा MIT परिसर .
अपने संबोधन में चिराग पासवान ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दलों के नेताओं में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उनकी मां का अपमान किया गया और हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की मां का भी अपमान किया गया। चिराग ने कहा कि “यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है और यह तय करेगा कि राज्य किस दिशा में जाएगा।
बिहार में लंबे समय तक सत्ता कांग्रेस और राजद के पास था, फिर भी बिहार पिछड़ा रह गया । चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस और राजद जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस और राजद के नेता जनता के बीच आते हैं और बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन सवाल यह है कि इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद बिहार का विकास क्यों नहीं हुआ। चिराग ने कहा कि पूरे 90 का दशक कांग्रेस और राजद के पास था, फिर भी बिहार पिछड़ा रह गया। उस दौर को याद कर आज भी लोग सिहर उठते हैं और डरते हैं। बिहार के लोगों को ‘दूसरे बिहारी’ कहकर अपमानित किया गया। मुझे बिहारी होने पर गर्व है और हर बिहारी को इस पर गर्व होना चाहिए।
चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी दल उन्हें तोड़ने और खत्म करने के लिए लगातार षड्यंत्र रचते हैं, लेकिन वह कभी टूटे नहीं और न टूटेंगे। उन्होंने कहा कि कितने बड़े-बड़े षड्यंत्र किए गए, लेकिन मैं डटा रहा। मैंने विकसित बिहार बनाने का संकल्प लिया है और जब तक बिहार को विकसित राज्य नहीं बना दूंगा, तब तक लड़ता रहूंगा। चिराग पासवान न कभी टूटा है और न टूटेगा।