ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश Bihar Crime News: संत पॉल एकेडमी में महिला सफाईकर्मी के साथ रेप, स्कूल के शिक्षक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है”

चीन के Tik Tok ऐप के गए दिन, देशी ऐप Mitron दे रहा कड़ा टक्कर, IIT के स्टूडेंट ने किया है तैयार

चीन के Tik Tok ऐप के गए दिन, देशी ऐप Mitron दे रहा कड़ा टक्कर, IIT के स्टूडेंट ने किया है तैयार

29-May-2020 03:29 PM

By

DESK : चीनी ऐप Tik Tok  और विवादों का गहरा नाता रहा है. यह ऐप लोगों में काफी लोकप्रिय है पर इसके कंटेंट को लेकर हमेशा विवाद रहा है. कुछ दिनों पहले ही इस विडियो शेयरिंग ऐप पर बना एसिड अटैक के सपोर्ट में बना विडियो वायरल हुआ था, जिसको नेशनल कमीशन ऑफ़ वीमेन ने बड़ी  गंभीरता से लिया है और इस पर कड़ी आपति भी जताई है. इसी तरह एक विडियो को लेकर पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था  PETA  ने भी कंपनी से शिकायत की है. पिछले साल इस विडियो शेयरिंग ऐप पर चेन्नई हाई कोर्ट ने बैन लगा दिया था. इसके बाद कंपनी के प्रवक्ता ने कोर्ट को विश्वाश दिलाया था कि वो अपने एप्लिकेशन को सुधारने के लिए काम करेंगे, ताकि उचित तरीके से और कानून के अनुसार लोगों का मनोरंजन किया जा सके. लेकिन हाल के दिनों में भारत विरोधी वीडियो इस ऐप पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं. जिस कारण इसकी लोकप्रियता कम हो रही है साथ ही रेटिंग भी गिरने लगी है. 

इन सब  से कंपनी को  छुटकारा भी नहीं मिला था कि, उसे टक्कर देने के लिए मित्रों  (Mitron)  नाम की एक भारतीय ऐप आ गई है.  काफी कम समय में Mitron ऐप की पॉपुलैरिटी बढ़ी है और फिलहाल प्ले स्टोर के मुताबिक ये भारत के पॉपुलर ऐप्स में से एक बन चुका है. गौरतलब है कि इसे महीने भर पहले ही लॉन्च किया गया था. एक महीने के अन्दर ही इस ऐप को 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है. अगर इसके डाउनलोड को देखें तो अभी के लिए ये चीनी ऐप Tik Tok को कड़ी टक्कर देते हुए प्ले स्टोर में दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर अभी भी Tik Tok बना हुआ है.

पहले नंबर पर होने के बावजूद  TiK Tok  पर संकट के बादल छाए हुए हैं. विवादित कंटेंट के कारण उसकी रेटिंग में लगातार गिरावट आ रही है. साथ ही हाल ही में प्रधान मंत्री ने अपने स्पीच में लोगों को ‘Vocal for Local’  होने की अपील की थी. इन सब बातों ने कंपनी के मार्केट पर असर डाला है. 

किसने बनाया है “Mitron”

इस विडियो शेयरिंग ऐप को  इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की से पास आउट 5 छात्रों ने मिलकर बनाया है. ऐप के मुख्य डेवलपर,  शिवांक अग्रवाल कहते हैं कि ऐप को डेवेलप करने के पीछे उनका मूल विचार यूजरस को एक स्वदेशी मंच प्रदान करना था. ऐप की बढ़ती लोकप्रियता पर उनका कहना है की "उन्हें भी इसकी उम्मीद नहीं थी की ये ऐप इतनी जल्दी इतना लोकप्रिय हो जायेगा”. आगे वो कहते है कि ऐप पर बढ़ते यूजरस के दबाव के कारण विभिन्न तकनीकी समस्याएं सामने आ रही है जिसे मित्रों की एक समर्पित टीम सुधारने में लगी है ताकि यूजरस को वीडियो बनाने में कोई समस्या न आये साथ ही ये ऐप उन्हें एक अच्छा अनुभव प्रदान कर सके.

वहीं ऐप के सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट आकाश ओनिर का कहना है कि "स्वदेशी चीजों का अपना एक अलग ही आकर्षण होता है, पर मार्केट में बने रहने के लिए हमें अपने ऐप में लगातार सुधार करते रहना होगा ताकि लोगो को अच्छा अनुभव मिले साथ ही नए लोग हम से जुड़ते रहें.

Mitron ऐप कैसे काम करता है?

इस ऐप को टिक टॉक के ही तर्ज पर तैयार किया गया है. ये ऐप खुद को शॉर्ट वीडियो और सोशल प्लेटफॉर्म बताता है. दावा किया गया है कि ये लोगों को उनके इनोवेटिव आइडिया और ह्यूमर दिखाने के लिए बनाया गया है.

टिक टॉक की तरह ही यहां वीडियो बनाए जा सकते हैं, एडिट किए जा सकते हैं और उन्हें दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्स ऐप और फेसबुक पर शेयर किया जा सकता है. ये ऐप 8MB  का है.  

हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि ये ऐप टिक टॉक से आगे निकलेगा या नहीं. क्योंकि टिक टॉक भारत के अलावा कई मुल्कों में पॉपुलर है और इसके पीछे बाइट डांस नाम की एक बड़ी कंपनी है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अभी गूगल प्ले स्टोर के फ्री ऐप्स चार्ट में Mitron  तीसरे नंबर पर है. इस लिस्ट में नंबर-1 पर आरोग्य सेतू ऐप है, जबकि दूसरे नंबर पर टिक टॉक है.