Bihar News: बिहार में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Success Story: सिक्योरिटी गार्ड की बेटी बनी IAS अधिकारी, कठिन संघर्ष कर हासिल की सफलता; जानिए.. कैसे लिख दी सक्सेस स्टोरी Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी Bihar Ips News: बिहार कैडर के तेजतर्रार पांच IPS अफसरों को ACC ने आईजी रैंक में किया इंपैनल, आईजी हेडक्वाटर्र विनय कुमार भी शामिल BIHAR: कैश वैन से 70 लाख की चोरी मामले का हुआ खुलासा, घटना के 48 घंटे के भीतर 3 चोर पैसों के साथ गिरफ्तार BIHAR: बेगूसराय में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग: 6 साल की मासूम बच्ची को लगी गोली Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का हुईं इमोशनल, Instagram पर लिखी दिल की बात Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का हुईं इमोशनल, Instagram पर लिखी दिल की बात Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी
09-Oct-2023 10:21 PM
By Srikant Rai
MADHEPURA: मधेपुरा में छत ढ़लाई के दौरान शटरिंग गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी है जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल मजदूर को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना मधेपुरा के भर्राही ओपी क्षेत्र के चांदनी चौक के पास की है जहां एक मकान की छत ढ़लाई के दौरान शटरिंग गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि चांदनी चौक के समीप अरविंद यादव नामक व्यक्ति के यहाँ छत की ढ़लाई हो रही थी। रात करीब 7 बजे तक आधा से अधिक छत की ढलाई हो चुकी थी। इसके बाद अचानक छत भरभरा कर नीचे गिर गया। छत के नीचे काम रहे एक मजदूर की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त भान टेकठी निवासी गजेंद्र मंडल उर्फ खट्टर के रूप में हुई। वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे मजदूर की पहचान भान निवासी सरवन मुखिया के रूप में हुई। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ मजदूर और मिस्त्री छत के ऊपर काम रहे थे। जबकि कुछ लोग नीचे में थे। अचानक शाम करीब सात बजे के आसपास छत भरभरा कर नीचे गिर गया। इस दौरान छत के ऊपर मौजूद लोग बगल के धान खेत में कूद कर और कुछ लोग पिलर पकड़कर अपनी जान बचाई। छत के ऊपर रहे लोगों को भी हल्की चोटें आई है। इधर परिजनों ने बताया कि गाँव के ही बुद्दन मंडल नामक ठेकेदार मजदूरों को वहाँ काम पर ले गये थे। वही घटना को लेकर भर्राही ओपी प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहीं मृतक भान टेकठी के गजेंद्र मंडल के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।