BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी
12-May-2025 04:17 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और संवेदनशील माहौल के बीच बक्सर जिले में एक युवक को देशविरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है। युवक पर आरोप है कि वह इंटरनेट मीडिया पर भारतीय तिरंगे का अपमान करने और आतंकवादियों का महिमामंडन करने वाले पोस्ट लगातार साझा कर रहा था। पुलिस ने रविवार देर शाम उसे स्टेशन रोड इलाके से गिरफ्तार किया।
दरअसल, सदर एसडीपीओ ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं 20 सूत्री समिति के सदस्य सौरभ तिवारी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने युवक बिट्टू अंसारी के फेसबुक प्रोफाइल से पोस्ट किए गए आपत्तिजनक कंटेंट के स्क्रीनशॉट भेजे थे, जिनमें तिरंगे का अपमान करते चित्र और वीडियो, तथा आतंकवादियों की प्रशंसा वाले कंटेंट थे। शिकायत की पुष्टि के लिए जब पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की, तो पाया गया कि इस्माइलपुर निवासी बिट्टू अंसारी पिछले कई दिनों से ऐसे पोस्ट लगातार कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक, बिट्टू अंसारी के पोस्ट में राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) का अपमान, आतंकवादियों की प्रशंसा, भारत विरोधी विचारों का प्रचार जैसी सामग्री पाई गई। इसके आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ देशद्रोह (IPC की धारा 124A सहित अन्य धाराओं) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपित युवक ने वीडियो एडिटिंग टूल्स की मदद से कुछ ऐसे वीडियो बनाए थे, जिनमें भारत विरोधी तत्वों को नायक के रूप में पेश किया गया था। इसके साथ ही उसने कई बार भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव को ठेस पहुँचाने वाली सामग्री पोस्ट की।
पुलिस अधीक्षक (SP) ने कहा बताया है कि देशविरोधी मानसिकता को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर हमारी विशेष निगरानी टीम 24x7 एक्टिव है। राष्ट्र विरोधी सामग्री साझा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देश विरोधी, भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह मामला न केवल सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल की भयावह तस्वीर पेश करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैलाए जा रहे देशविरोधी एजेंडे के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। बक्सर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह संदेश गया है कि राष्ट्र विरोधी तत्वों के लिए कोई स्थान नहीं है।