ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

चाणक्या IAS एकेडमी का सम्मान समारोह, 69वीं BPSC के 100 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को किया गया सम्मानित

चाणक्या IAS एकेडमी का सम्मान समारोह, 69वीं BPSC के 100 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को किया गया सम्मानित

30-Dec-2024 06:22 PM

By First Bihar

PATNA: चाणक्या आईएएस एकेडमी पटना ब्रांच ने किया BPSC में असाधारण उपलब्धि के लिए अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व डीजीपी अभ्यानंद और गोह के पूर्व विधायक और मशहूर शिक्षाविद रणविजय कुमार सिंह ने बिहार के अभ्यर्थियों के लिए चाणक्या आईएएस एकेडमी ए.के. मिश्रा एवं डॉ कृष्णा सिंह के प्रयासों की सराहना की। 


विद्यापति भवन में बिहार लोक सेवा में चयनित अभ्यर्थियों के लिए आयोजित सम्मान में डॉ कृष्णा सिंह ने कहा कि विधार्थियों में गजब का उत्साह है। सतत प्रयास और युक्तिसंगत समय प्रबंधन सफलता को निर्धारित करता है। अगर किसी भी व्यक्ति को ये साधन उपलब्ध हैं तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं हो सकता। यदि किसी व्यक्ति को ये साधन उपलब्ध है और अगर उसने उसका सही उपयोग किया है तो उसके लिए इस बह्मांड में कोई भी लक्ष्य हासिल करना असंभव नहीं हैं क्योंकि मनुष्य के दिमाग से बड़ी अखिल बह्मांड में कोई चीज नहीं है, अपनी आवश्यकता के अनुसार मनुष्य में वो क्षमता है कि वो अपने अपेक्षित निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने दिमाग को उसी अनुकूल रिप्रोग्राम करके अपेक्षित लक्ष्य को हासिल कर सके। 


यह बातें चाणक्या आईएएस एकेडमी के फाउंडर चेयरमैन ए.के. मिश्रा ने रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग में सफल हुए छात्रों को संबोधित करते हुए कही। उन्होनें कहा की मनुष्य अपनी आंतरिक शक्तियों को उजागर कर बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल कर सकता है। छात्रों को सतत् मेहनत करने की सलाह देते हुए चाणक्या आईएएस एकेडमी के रिजनल हेड डॉ कृष्णा सिंह ने कहा की आप सभी में कुछ कर गुजरने की अपार शक्ति है, सिर्फ आप अपने विवेक का उचित मार्गदर्शन में सटीक इस्तेमाल करता करें। 


इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी अभ्यानंद ने चाणक्या आईएएस एकेडमी के रिजनल हेड डॉ कृष्णा सिंह को सिविल सेवा परीक्ष में बिहार के रिजल्ट को सुधारने की दिशा में किये गये प्रयासों की सरहाना की। उन्होंने कहा कि 2010 के पाठ्यक्रम परिवर्तन के परिणाम स्वरूप बिहार के रिजल्ट में जो गिरावट आई थी वो धीरे धीरे करके सुधरती जा रही है ये खुशी की बात है कि बिहार से सिविल सेवा परीक्षा में रिजल्ट निरंतर अच्छा होता जा रहा है इसके लिए मैं चाणक्या आईएएस एकेडमी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने लगातार सेमिनारों को आयोजित करके अभ्यर्थियों को ना केवल प्रेरित किया बल्कि तैयारी के प्रारंभिक स्तर पर उचित मार्गदर्शन भी दिया। 


बिहार के विधार्थियों को अनेक प्रकार की छात्रवृति देकर जो इन्होने प्रयास किया है वो बिहार के विधार्थियों के लिए लाभदायक है। उन्होंने UPSC के रिजल्ट में बिहार के स्वर्णिम इतिहास की चर्चा करते हुए कहा की मैं सभी उपस्थित विधार्थियों से आशा करता हूँ की वे ना केवल बिहार के पुराने गौरव को पुनः लौटाएंगे बल्कि उससे भी आगे बढ़ाएगे। सेमिनार में 69वीं BPSC परिक्षा में चाणक्या आईएएस एकेडमी के विभिन्न कोर्सेसै जैसे UFC, टेस्ट सीरिज एवं इंटरव्यू गाईडेन्स प्रोग्राम से चयनित विधार्थि भी उपस्थित थे जिन्हें मुख्य अतिथि अभ्यानंद एवं रणविजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक गोह, ने चयनित विधार्थियों के अभिभावकों के साथ मेमोंटो देकर सम्मानित किया एवं कहा कि इन विधार्थियों के चयन में उनके अभिभावकों का सबसे बड़ा योगदान है।


69वीं BPSC में चयनित विधार्थियों ने समारोह में उपस्थित चाणक्या आईएएस एकेडमी के विधार्थियों को अपने सफलता में पाये अनुभवों को साझा कर उनकी भावी जीवन की सफलता के लिए सिविल सेवा परीक्षा की बारीकियों को समझाकर उनका व्यापक पैमाने पर मार्गदर्शन किया। जिससे सामरोह में उपस्थित छात्रों में व्यापक उत्साह देखने को मिला। 


इसके पूर्व चाणक्या आईएएस एकेडमी के बिजनेस हेड ऋषभ सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में एकेडमी के इतिहास तथा उसके स्वर्णिम उपलब्धियों को बताया, इन्होने बताया कि चाणक्या आईएएस एकेडमी से इस वर्ष UPSC में रिजल्ट काफी अच्छा रहा है एकेडमी के विभिन्न सेंटरों से कई विधार्थि सफल रहें है उन्होने बताया कि लगभग 32 वर्षों में इस संस्था ने देश को लगभग 5200 IAS, IPS तथा अन्य सिविल सेवाओं में चयनित विधार्थियों देश को दिया है। चाणक्या आईएएस एकेडमी ने BPSC में हजारों अभ्यर्थियों की सफलता में अपना योगदान दिया है। हाल ही में आये 69वीं BPSC के अंतिम परिणाम में कई विधार्थियों का चयन चाणक्या आईएएस एकेडमी के पटना सेंटर से हुआ है। 


चाणक्या आईएएस एकेडमी आज देश की सर्व प्रतिष्ठित संस्था है जो विधार्थियों का मार्गदर्शन करके ना केवल उनहें सिविल सेवा में चयनित कराने में सहायता प्रदान करती है बल्कि भविष्य के नौकरशाहों को अपने शिक्षण मार्गदर्शन से व्यापक पैमाने पर नैतिक एवं प्रशासनिक कौशल भी प्रदान करती है जिससे वे अपने कार्यों को सुगमता से कर सकें। चाणक्या आईएएस एकेडमी वैसे दूर दराज के छात्र जिनकी पहुँच सीधे तौर पर एकेडमी तक नहीं है उनके लिए दूरस्थ शिक्षा का भी प्रबंध करती है। बिहार में इसकी शाखा स्थित है। विस्तृत निःशुल्क Counselling के लिए छात्र 7303763226 पर कॉल कर सकते हैं।