जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
27-Jun-2020 06:54 AM
By
DESK : देश में कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने CBSE की 12वीं की परीक्षा रद्द करने का एलान कर दिया है. लेकिन छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जारी किया जायेगा. सीबीएसई ने इसके लिए पैमाना तय कर दिया है. सीबीएसई के मुताबिक 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल से नहीं बल्कि बोर्ड की ओर से ही बचे हुए विषयों में मार्क्स दिया जायेगा. जानिये क्या होगी प्रक्रिया
पहले हो चुकी परीक्षा के आधार पर निकाला जायेगा औसत अंक
सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक कोरोना संकट से पहले जिन विषय की परीक्षा हो चुकी है, उसके बेस्ट के आधार पर औसत अंक निकाला जाएगा। शुक्रवार की देर शाम सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने के बाद एसेसमेंट के आधार पर बच्चों को अंक देने की प्रक्रिया को स्पष्ट कर दिया है. CBSE बोर्ड के मुताबिक 12वीं परीक्षा में स्कूल नहीं बल्कि बोर्ड ही बच्चों को अंक देगा.
ऐसे में सवाल ये था कि किस आधार पर परीक्षार्थियों को अंक दिये जायेंगे और रिजल्ट किस तरह से निकाला जायेगा. CBSE नेइसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. CBSE बोर्ड के परीक्षा नियत्रंक के मुताबिक चार विषयों की परीक्षा दे चुके छात्रों का बेस्ट 3 विषय बचे विषय के अंक का आधार बनेगा. साईंस और आर्टस में अधिकांश छात्रों का एक विषय जबकि कॉमर्स वालों की दो विषयों की परीक्षा बची थी. सबों का रिजल्ट इसी आधार पर तैयार किया जायेगा. बोर्ड के निर्देशानुसार 15 जुलाई तक परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
रिजल्ट तैयार करने के लिए बनायी गयी कमेटी
सीबीएसई बोर्ड की जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हुई है, उसमें अंक देने को बोर्ड की ओर से कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी ने एसेसमेंट स्कीम बनाया है
जानिये कैसे तैयार होगा रिजल्ट
जिस परीक्षार्थी ने तीन से ज्यादा विषय की परीक्षा दे दी है, उनमें से तीन बेस्ट परफॉर्मेंस वाले विषय के अंक का औसत उन विषय में दिया जाएगा, जिसकी परीक्षा नहीं हुई है.
जो छात्र सिर्फ तीन विषय की परीक्षा दे पाए हैं, उन तीन में से बेस्ट दो विषय में मिले अंक का औसत उन्हें उन विषय में दिए जाएंगे, जिनकी परीक्षा नहीं हो पायी.
12वीं की वैकल्पिक परीक्षा भी होगी
सीबीएसई के परीक्षा नियत्रंक डॉ संयम भारद्वाज ने बताया कि रद्द किए गए विषयों का रिजल्ट सीबीसई की कमिटी के सुझाव पर तैयार की गई असेसमेंट कमेटी के आधार पर बनेगा. 12वीं के लिए ऑप्शनल परीक्षा भी होगी. जो छात्र असेसमेंट के आधार पर बनाये गये रिजल्ट को सुधारना चाहते हैं उनके लिए अलग से परीक्षा का भी आयोजन किया जायेगा.