BIHAR NEWS : मोतिहारी में बड़ा हादसा: विवाह भवन निर्माण के दौरान ऊँचाई से गिरकर मजदूर की मौत, मचा हडकंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने दुकान पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, व्यवसायी की 13 वर्षीय बेटी बनी शिकार; मौत BIHAR NEWS : BSFC ने PDS गोदामों ने इन लोगों की एंट्री पर लगाई रोक, SMS से दी जाएगी पूरी जानकारी Patna News: पटना पुलिस ने दशहरा और लंका दहन को लेकर कसी कमर, सुरक्षा को लेकर बनाया खास प्लान Patna News: पटना पुलिस ने दशहरा और लंका दहन को लेकर कसी कमर, सुरक्षा को लेकर बनाया खास प्लान Bihar News: बिहार में अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं, जल्द होगी सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना; सरकार ने जारी किए इतने करोड़ Bihar News: बिहार में अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं, जल्द होगी सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना; सरकार ने जारी किए इतने करोड़ Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज को लेकर नीतीश सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, अब इन बातों का Bihar News: बिहार के इस जिले में पिछले दो महीने से क्यों बंद हैं 40 सरकारी स्कूल? बच्चों की शिक्षा पर संकट Bihar News: बिहार के इस जिले में पिछले दो महीने से क्यों बंद हैं 40 सरकारी स्कूल? बच्चों की शिक्षा पर संकट
13-May-2024 06:56 PM
By First Bihar
PATNA : सी.बी.एस.ई. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। अच्छे रिजल्ट से उत्साहित गोल इन्स्टीट्यूट के छात्र एवं छात्राओं ने जमकर सफलता का उत्सव मनाया। इस परीक्षा में 96.8% अंक प्राप्त करने वाले श्रेया श्री ने कहा कि 10वीं पास करने के बाद मैं असमंजस में थी कि आगे की तैयारी के लिए किस इन्स्टीट्यूट को चुनूं, लेकिन गोल इन्स्टीट्यूट से तैयारी करने का निर्णय हमारे जीवन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ निर्णय रहा।
हमें बहुत खुशी है कि हमने गोल इन्स्टीट्यूट से तैयारी कर बोर्ड और कॉम्पीटीशन दोनों में बहुप्रतिक्षित सफलता मिली। गोल एजुकेशन विलेज से तैयारी कर रही श्रेया श्री ने बताया कि बोर्ड में अच्छे मॉर्क्स के साथ-साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में मेरा 642 मार्क्स आने कि संभावना है और उम्मीद है कि पहले प्रयास में ही टॉप मेडिकल कॉलेजों में से एक में दाखिला मिलेगा।
अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गोल इन्स्टीट्यूट के पूरे टीम को देते हुए श्रेया श्री ने कहा कि गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा बोर्ड और कॉम्पीटीशन दोनों की तैयारी एक साथ इस प्रकार करवाई गई कि बिना किसी अन्य सहायता के दोनों परीक्षा में एक ही बार में सफलता प्राप्त हुआ । साथ ही उन्होंनें अपने सफलता के लिए गोल इन्स्टीट्यूट के प्रतियोगी माहौल और यहाँ के शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि गोल इन्स्टीट्यूट में कॉम्पीटिटीव तैयारी एवं टेस्ट में साथ-साथ पर्सनल केयर के कारण हमने यह सफलता प्राप्त की है ।
95.6% स्कोर करने वाली गोल इन्स्टीट्यूट की जीया कुमारी बताती है कि गोल का स्टडी मेटेरियल एवं काम्पीटशन के साथ-साथ बोर्ड बेस्ड टेस्ट इस तरह से लिया जाता है कि छात्रों को बोर्ड और कॉम्पीटशन दोनों एक साथ पहले प्रयास में ही निकालना आसान हो जाता है। जीया बताती है की गोल इन्स्टीट्यूट के सहयोग से हमने बोर्ड में अच्छे मार्क्स के साथ-साथ मेडीकल प्रवेश परीक्षा नीट में भी पहले प्रयास में ही 630 मार्क्स आने की उम्मीद है।
हमें उम्मीद है कि इस रिजल्ट के साथ अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर अच्छा डॉक्टर्स बनने का सपना पूरा होगा। इसके अलावा गोल के अनूष्का सिंह 94.6% मार्क्स, महविश एहसान 94.4% मार्क्स, ऋषिकेश रंजन 94.4% मार्क्स, नंदनी राज सिंह 93.2% मार्क्स, उन्नति कुमारी 92% मार्क्स, नब्या नंदनी 91.8% मार्क्स, दिशा भारती 91.2% मार्क्स, हेम शंकर 91.2% मार्क्स, आयुष कुमार 91.2% मार्क्स, अश्विन आर्य 91% मार्क्स, आयुष कुमार 90.6% मार्क्स, स्नेहा कुमारी 90.2% मार्क्स एवं कई अन्य छात्रें ने 90% से अधिक मार्क्स लाकर गोल को गौरवान्वित किया है।
सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर विपीन सिंह के खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छात्रों की सफलता छात्रों का मेहनत एवं समस्त गोल टीम की सफलता है और हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष हमारे छात्र बोर्ड में अच्छे स्कोर के साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में भी सफलता के परचम लहराकर यह सिद्ध करेंगे की गोल इन्स्टीट्यूट पूर्वी भारत का नम्बर 1 इन्स्टीट्यूट है ।
छात्रों को बधाई देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेट डॉयरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार गोल इन्स्टीट्यूट के 100 से अधिक छात्रों ने 90% से अधिक स्कोर कर संस्थान को गौरवान्वित किया है और आने वाले नीट के परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में और बेहतर आने की संभावना है क्योंकि इस वर्ष नीट में पूछे गए प्रश्न पूरी तरह से गोल संस्थान में पूछे गए प्रश्नों की तरह ही था ।
संस्थान के आनंद वत्स ने कहा कि हमारी संस्थान 10वीं पास छात्रों के लिए फाउण्डेशन कोर्स एवं 12वीं पास छात्रों के लिए टारगेट कोर्स के माध्यम से मेडिकल एवं इंजिनियरिंग की तैयारी करवाएगी जिसमें छात्रों के प्रतिभा के अनुसार 100% तक छात्रवृत्ति देगी ।