Bihar weather update: बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मियाज, 7 जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल
22-Jul-2022 07:17 PM
By
PATNA : CBSE ने शुक्रवार को 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए। अच्छे रिजल्ट से उत्साहित गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने जमकर उत्सव मनाया। परीक्षा में 95.6% अंक प्राप्त करने वाले दिवाकर झा ने कहा कि 10वीं पास करने के बाद वह असमंजस में था कि आगे की तैयारी के लिए वह किस इंस्टीट्यूट को चुने लेकिन गोल इंस्टीट्यूट से तैयारी करने का निर्णय लेना उसके लिए जीवन का अबतक का सर्वश्रेष्ठ निर्णय रहा। दिवाकर ने कहा कि उसे बहुत खुशी है कि उसने गोल इंस्टीट्यूट से तैयारी कर बोर्ड और कॉम्पीटीशन दोनों में बहुप्रतिक्षित सफलता पाया।
दिवाकर ने बताया कि बोर्ड में अच्छे मॉर्क्स के साथ-साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में उसने 630 मार्क्स स्कोर किया है और उम्मीद है कि पहले प्रयास में ही टॉप मेडिकल कॉलेजों में से एक में दाखिला मिलेगा। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गोल इंस्टीट्यूट के पूरे टीम को देते हुए दिवाकर ने कहा कि गोल इंस्टीट्यूट द्वारा बोर्ड और कॉम्पीटीशन दोनों की तैयारी एक साथ इस प्रकार करवाई गई कि बिना किसी अन्य सहायता के दोनों परीक्षा में एक ही बार में सफलता प्राप्त हुआ। साथ ही उन्होंनें अपने सफलता के लिए गोल इंस्टीट्यूट के प्रतियोगी माहौल और यहां के शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि गोल इंस्टीट्यूट में कॉम्पीटिटीव तैयारी एवं टेस्ट में साथ-साथ पर्सनल केयर के कारण उसने यह सफलता प्राप्त की है।
वहीं 92.2% स्कोर करने वाली गोल इंस्टीट्यूट की छात्रा पलक कुमारी बताती है कि गोल का स्टडी मेटेरियल एवं कॉम्पीटीशन के साथ-साथ बोर्ड बेस्ड टेस्ट इस तरह से लिया जाता है कि छात्रों को बोर्ड और कॉम्पीटीशन दोनों एक साथ पहले प्रयास में ही निकालना आसान हो जाता है। पलक बताती है कि गोल इंस्टीट्यूट के सहयोग से हमने बोर्ड में अच्छे मार्क्स के साथ-साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में भी पहले प्रयास में ही 620 मार्क्स स्कोर किया है और उम्मीद है कि इस रिजल्ट के साथ अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर अच्छा डॉक्टर बनने का उसका सपना पूरा होगा।
सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए गोल इंस्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर विपीन सिंह के खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छात्रों की सफलता उनकी मेहनत एवं समस्त गोल टीम की सफलता है। आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष गोल इंस्टीट्यूट के छात्र बोर्ड में अच्छे स्कोर के साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में भी सफलता के परचम लहराकर यह सिद्ध करेंगे की गोल इंस्टीट्यूट पूर्वी भारत का नम्बर वन इंस्टीट्यूट है।
छात्रों को बधाई देते हुए गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार गोल इंस्टीट्यूट के 100 से अधिक छात्रों ने 90% से अधिक स्कोर कर संस्थान को गौरवान्वित किया है और आने वाले नीट के परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में और बेहतर आने की संभावना है क्योंकि इस वर्ष नीट में पूछे गए प्रश्न पूरी तरह से गोल संस्थान में पूछे गए प्रश्नों की तरह ही था। संस्थान के आनंद वत्स ने कहा कि गोल इंस्टीट्यूट 10वीं पास छात्रों के लिए फाउण्डेशन कोर्स एवं 12वीं पास छात्रों के लिए टारगेट कोर्स के माध्यम से मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी करवाएगी जिसमें छात्रों की प्रतिभा के अनुसार 100% तक छात्रवृत्ति देगी।