ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

करियर प्लानर एवं एलायंस क्लब के 618 छात्रों को मिली शानदार सफलता, बैंकिंग-SSC में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

करियर प्लानर एवं एलायंस क्लब के 618 छात्रों को मिली शानदार सफलता, बैंकिंग-SSC में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

14-May-2022 05:30 PM

By

PATNA: करियर प्लानर एवं एलायंस क्लब के 618 छात्र-छात्राओं को शानदार सफलता मिली है। छात्र-छात्राओं ने पूरे देश में परचम लहराया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में  बैंकिंग और SSC में सफलता हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता यात्रा के बारे में बताया और सक्सेस टिप्स भी साझा किए। संस्थान के चीफ मेंटर भूपेश कुमार ने बताया कि लोग कंकड़ बनकर आते हैं और एक नियत समय में मोती बनकर यहां से निकलते हैं।


कॅरियर प्लानर एवं एलायंस क्लब से उत्तीर्ण सैकड़ों छात्र-छात्राओं का सम्मान सह विदाई समारोह पटना के प्रतिष्ठित एस. के मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें सफल विद्यार्थियों को एलायंस क्लब डी.एन.ए ट्रॉफी, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कोरोना की वजह से पिछले 24 महीनों में 17 महीना शिक्षण संस्थान बंद रहे फिर भी इस संस्था के विद्यार्थीयों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ एस. के. मेमोरियल हॉल में सफल अभ्यर्थियों को विदाई दी गयी।


संस्था के चीफ मेंटर भूपेश कुमार ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए विद्यार्थियों की कडी मेहनत तथा उत्कृष्ट "टैलेट टीम को बधाई दी। श्री कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए सफल मैनेजर बनने के गुर सिखाए। इस अवसर पर चयनित विद्यार्थीयों ने एलायंस क्लब "DNA" की शपथ भी ली जिससे यो समाज एवं देश निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके।


कार्यक्रम में सफल विद्यार्थियों के द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर सरकारी बैंको केन्द्रीय विभागों एवं बिहार सरकार के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनके द्वारा सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रवीण कुमार सिंह- Principal Accountant General, विकाश वैभव विशेष सचिव गृह विभाग, गिरीश कुमार सिंह महाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, संजीव कुमार भदानी महाप्रबंधक FCI, शिव अनंत शकर महाप्रबंधक रिर्जव बैंक, M K Bajaj - महाप्रबंधक CBI, राकेश कुमार शर्मा- मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक: MOB, केशव कुमार उपमहाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, विश्वजीत कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के मुख्य संचालन अधिकारी कुमार मुन्ना तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिशिर कुमार के द्वारा दिया गया।


संस्थान के चीफ मेंटर भूपेश कुमार ने बताया कि कॅरियर प्लानर एवं एलायंस क्लब से उत्तीर्ण सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने देश के कोने-कोने में परचम लहराया है। इस सेशन में 618 छात्र-छात्राओं ने बैंकिंग और एसएसपी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। आज सभी विभिन्न बैंक और केंद्रीय विभाग में कार्यरत हैं। पटना में आयोजित कार्यक्रम में सभी शामिल हुए हैं। इन छात्रों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया और विदाई दी गयी है। भूपेश कुमार ने बताया कि बिहार में लोग रोजगार को लेकर काफी परेशान है। ऐसे वक्त में कैरियर प्लानर ने छात्रों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। भूपेश कुमार ने बताया कि कंकड़ बनकर यहां छात्र आते है और एक नियत समय में मोती बनकर निकलते है और कामयाबी हासिल करते हैं। यह बहुत बड़ी सफलता है कि इस फाइनेंसियल वर्ष  में  618 बच्चों का सिलेक्शन बैंक और एसएससी में दर्ज किया गया है इन छात्रों को एसकेएम में बुलाकर सम्मानित किया जा रहा है।