शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा
16-Mar-2024 08:14 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार में पेपर सॉल्वर गैंग के अब तक के सबसे बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। आर्थिक अपराध ईकाई (EOU), बिहार पुलिस और झारखंड पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में 24 घंटे के भीतर सॉल्वर गैंग नेटवर्क के लगभग ढाई सौ कैंडिडेट को हिरासत में लिया गया है। ये सभी कैंडिडेट BPSC की ओर से आयोजित बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE) -3 के एग्जाम में शामिल होने वाले थे। इन सभी को झारखंड के हजारीबाग के अलग अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकरी के अनुसार, इससे पहले लगभग 18 घंटे तक इनसे पूछताछ की गई। एसटीएफ के 50 जवान के एस्कॉट में आधी रात के बाद इन्हें हजारीबाग से पटना लाया गया। फिलहाल ये EOU की हिरासत में हैं। इस ऑपरेशन में शामिल डीएसपी रैंक के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि TRE-3 के पहली पाली का पेपर लीक हो गया है। उन्होंने कहा कि, आज शाम इओयू की टीम रिपोर्ट दे सकती है। यह रिपोर्ट राज्य सरकार के माध्यम से बीएससी को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट मिलने के बाद परीक्षा को रद्द करने की कार्रवाई हो सकती है।
बताया जा रहा है कि, सॉल्वर गैंग के पास से बरामद क्वेश्चन पेपर और परीक्षा में बांटे गए प्रश्न पत्र हू-बू-हू मैच कर गए हैं। बिहार-झारखंड के कई जिलों में अभी भी EOU की छापेमारी जारी है।परीक्षार्थियों को दो दिन पहले पांच बसों से हजारीबाग लाया गया था। होटल में रखकर इन्हें प्रश्नों की तैयारी करवाई की गई थी। शुक्रवार की अहले सुबह इन्हें बिहार के विभिन्न सेंटरों में परीक्षा देने जाना था लेकिन, इससे पहले पुलिस की दबिश हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होटल से करीब इन परीक्षार्थियों के साथ -साथ करीब 600 एडमिट कार्ड के बरामद हुए हैं। परीक्षा में पास कराने इन सभी परीक्षार्थियों से तीन-तीन लाख रुपये एडवांस देने की बात सामने आई है। वही एक -एक परीक्षार्थी से 12 लाख रुपये में सौदा परीक्षा माफियाओं के द्वारा तय किया था। हजारीबाग एसडीपीओ कुमार शिवाशीष के साथ पूछताछ कर रही पटना की टीम इस रैकेट के माफियाओं तक पहुंचने की कोशिश की रही है। बताया जाता है कि टीम परीक्षा माफियाओं के सबसे बड़े रैकेट का खुलासा कर सकती है।
परीक्षार्थियों के होटल से बिहार स्वास्थ्य समिति के उपसचिव का बोर्ड लगा वाहन स्कार्पियो (बीआर 01 पीइ 9091) को भी जब्त किए जाने की सूचना है। बड़ी बात यह भी है कि किसी भी परीक्षार्थी के पास से मोबाइल बरामद नही किया गया है। इन सभी के माेबाइल पहले ही परीक्षा माफियाओं के द्वारा जब्त कर लिए गए थे।
बता दें कि पुलिस सभी को रात 1:00 बजे के बाद पटना के लिए शिफ्ट करवाई। इससे पहले बिहार से भारी संख्या में पुलिस बल मंगवाए गए।वहीं, एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। भारी सुरक्षा में सभी परीक्षार्थियों को पटना पहुंचाया गया। इस पूरे मामले पर पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। इससे पहले होटल कोहिनूर में छापेमारी के दौरान पांच मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से पेन ड्राइव, सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, एक प्रोजेक्टर एवं विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बीपीएससी की परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम में जब मिले क्वेश्चन पेपर से मिलान किया गया तो सभी क्वेश्चन सही पाए गए। इससे साफ हो गया कि परीक्षार्थियों से पैसे लेकर उन्हें पेपर सॉल्व करवा कर एवं रटवाकर एग्जाम देने के लिए भेजा जाने वाला था।