ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

BPSC 70th CCE Prelims 2024: 1 घंटे पहले एंट्री, एक शिफ्ट में एग्जाम; राज्यभर में आज होगी BPSC 70वीं पीटी परीक्षा

BPSC 70th CCE Prelims 2024: 1 घंटे पहले एंट्री, एक शिफ्ट में एग्जाम; राज्यभर में आज होगी BPSC 70वीं पीटी परीक्षा

13-Dec-2024 07:31 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं बीपीएससी (पीटी) की परीक्षा आज यानी 13 दिसंबर को होने जा रही है। इधर, अभ्यर्थी भी कमर कस चुके हैं। वहीं, आयोग ने भी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है। आयोग की तरफ से बताया गया है कि परीक्षा 12 से 2 बजे तक एक पाली में ली जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर 11 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। 


आयोग ने साफ़ -साफ़ कहा है कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के कदाचार नहीं होने चाहिए। अभ्यर्थियों के बारकोड की स्कैनिंग के बाद ही कमरे में प्रवेश दिया जाएगा। अगर स्कैनिंग में कुछ गड़बड़ी होती है या अभ्यर्थी को लेकर संदेह होता है तो उसे एग्जाम देने से रोका जा सकता है। वहीं, कई तरह की सुरक्षा जांच के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। 


आयोग की तरफ से जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक परीक्षा संचालन में लगे शिक्षकों तथा केंद्र अधीक्षकों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक सिर्फ की-पैड वाला मोबाइल जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आयोग ने बताया कि परीक्षा के दौरान अगर कोई अभ्यर्थी कदाचार करते हुए पकड़ा गया तो उसे इस परीक्षा सहीत अगले 5 साल के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही भ्रामक और अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षा से वंचित किया जाएगा। 


इस बार की परीक्षा में  तीन प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक कट जाएगा। पहले चार गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक काटा जाता था। बीपीएससी ने संघ लोक सेवा आयोग की शैली को अपनाया है। वहीं अब पांच के बदले चार ही विकल्प दिए जाएंगे। इसमें सफल परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।


गौरतलब हो कि बीपीएससी आज होने वाली परीक्षा के लिए कितना सतर्क है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि अधिकारी परीक्षा केंद्रों की जांच खुद कर रहे हैं। परीक्षा केंद्र के अगल-बगल की किसी भी हरकत को मॉनिटर किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों के आस-पास CCTV से निगरानी की जा रही है।