Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश
13-Oct-2024 06:34 PM
By First Bihar
MADHUBANI: सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक जी अधूरे सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जबकि पूरा सड़क बनने के बाद ही उद्घाटन किया जाना चाहिए था। आधी सड़क को उसी हाल में छोड़ दिया गया है। इस दौरान गांव की महिलाएं उद्घाटन करने से रोकने के लिए शिलापट्ट के आगे खड़ी हो गयी लेकिन विधायक के लोगों ने किसी तरह उन्हें वहां से हटाया जिसके बाद सुधाशु शेखर ने आधी सड़क का उद्घाटन किया।
दरअसल मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत हरलाखी प्रखंड अंतर्गत फुलहर के वार्ड 13 में मनोहरपुर में कपिलदेव यादव के घर से मंगल मंडल के घर होते हुए सैनी दास के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण का उद्घाटन करने के लिए जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर पहुंचे हुए थे। विधायक को देखते ही लोग हंगामा करने लगे। इस दौरान विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। जैसे ही विधायक उद्घाटन करने लगे ग्रामीण विरोध करना शुरू कर दिये। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि योजना पट्ट में कपिलदेव यादव के घर से सैनी दास के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण करना था लेकिन अधूरी सड़क का उद्घाटन करने विधायक पहुंच गए।
हालांकि विरोध के बाबजूद भी विधायक ने अपने समर्थकों की मदद से उद्घाटन कर वहां से निकल गए। इधर स्थानीय महिलाओं ने उद्घाटन के दौरान जमकर विरोध किया। लोगों का आरोप है की योजना पट्ट पर कितनी की राशि की सड़क का उद्घाटन किया गया यह भी नहीं लिखा हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि योजना पट्ट पर दर्शाएं गए पूरी सड़क का निर्माण नहीं हुआ और ना ही योजना पट्ट पर प्राक्कलन राशि का जिक्र ही किया गया है।
जब इस संबंध में विधायक सुधांशु शेखर से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि क्या मामला है यह बात आपको ग्रामीण बता ही दिए होंगे। इतना कहने के बाद उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर से उनके क्षेत्र के लोग काफी नाराज हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए ग्रामीणों ने अपने गु्स्से का इजहार किया। कहा कि वोट देकर विधायक बनाए कि क्षेत्र की समस्या दूर होगी लेकिन आधी सड़क बनाकर उद्घाटन कर ग्रामीणों के सवाल का जवाब दिये बिना विधायक जी यहां से चलते बने।
फर्स्ट बिहार के लिए मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट