Teachers' Day 2025: गुरु वही, जो गिरने से पहले थाम ले; जानिए...शिक्षक दिवस का महत्व Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से मानसून फिर दिखाएगा अपना रौद्र रूप मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतिम चरण में, इस दिन से मिलेंगे 10 हजार रुपये; पढ़ लें...पूरी खबर मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के E-Rickshaw Safety: अब ई-रिक्शा में भी पाएं गाड़ियों वाली सुरक्षा, जनता का सबसे बड़ा डर ख़त्म करने चली मोदी सरकार सुपौल में यथासंभव काउंसिल का शिक्षक सम्मान समारोह, संजीव मिश्रा ने किया सम्मानित मुजफ्फरपुर में चिराग की सभा में लगा यह नारा.."बिहार का सीएम कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो" Katihar News: कटिहार में फिर से उफान पर नदियां, गोदाम की दीवार गिरने से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान
07-Apr-2021 01:11 PM
By
RANCHI : बिहार में डीएसपी की वर्दी पहनकर ठगी करने वाले शख्स को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार ठग का नाम निवेश कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में निवेश कुमार पुलिस बहाली का झांसा देकर अबतक दर्जनों लोगों से एक करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है. फिलहाल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि बिहार में निवेश डीएसपी की वर्दी पहन कर घूमता था और तो और हमेशा लग्जरी गाड़ी में अपने साथ दो बॉडीगार्डों को रखता था. इतना ही नहीं जहां भी वह रूकता था, वहां पर बॉडीगार्ड ही उसकी गाड़ी का दरवाजा खोलते थे. जब भी निवेश किसी शिकार को लेकर अपनी लग्जरी गाड़ी व बॉडीगार्ड के साथ जब प्रोजेक्ट भवन पहुंचता था तो तैनात गार्ड भी उसे सलामी ठोंकते थे. सलामी ठोकने के लिए उसने गार्ड को मैनेज कर रखा था, सलामी ठोकने के बदले में गार्ड को पैसे भी देता था. ताकि उसके पास आने वालों को भरोसा हो जाए.
चूंकि निवेश अपने शिकार को प्रोजेक्ट भवन ले जाता था तो इससे भवन के अफसरों की भी उसके साथ सांठ-गांठ होने की आशंका पुलिस जता रही है. फिलहाल निवेश को पिठोरिया निवासी बुजुर्ग शिवदास शर्मा से 30.70 लाख की ठगी के आरोप में जेल भेजा गया है. इसके अलावा झारखण्ड के धुर्वा थाने में भी उसके खिलाफ एक मामला दर्ज है. धुर्वा थाने में उसके खिलाफ 70 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज है. इसके अलावा रांची के अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है.
जानकारी के अनुसार, निवेश ने कई लोगों को सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी की है. 2018 में उसने कई लोगों से पैसे लेकर अप्रैल 2019 में सभी की ज्वाइनिंग करवाने का वादा किया था. इसके बाद मार्च 2021 तक न तो नौकरी लगी और न ही आरोपित ने उन्हें पैसे ही वापस किए. इसके बाद पीड़ितों ने थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.