Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत
09-Jul-2024 03:02 PM
By First Bihar
MUNGER: बिहार में पुल और पुलिया के ध्वस्त होने की खबर आए दिन सामने आती है। अब जो मामला सामने आया है वो नेशनल हाईवे पर नवनिर्मित सड़क में दरार आने का है। हाल ही में सड़क की ढलाई हुई थी और उसमें भी दरार आ गया। अब सड़क की गुणवत्ता पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
मामला मुंगेर के बरियारपुर स्थित गांधीपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर बने नवनिर्मित सड़क की कर रहे हैं जिसमें दरार आने पर उसकी गुणवत्ता पर ही सवाल उठने लगा है। लेकिन कार्यपालक अभियंता साकेत कुमार रौशन कार्रवाई करने के बजाय कहते हैं कि चिंता की कोई बात नहीं है। जितना दूर तक दरार आया है वहां तक सड़क को काटकर ढाल दिया जाएगा।
दरअसल मुंगेर से भागलपुर दो गाछी तक नेशनल हाईवे को नया बनाया जा रहा है और यह काम काफी तेज गति से भी पूरा किया जा रहा है। इसी बीच एनएचआई के निर्माणाधीन सडकों पर दरार दिखने लगी। जिसके बाद ठेकेदार द्वारा किए जा रहे काम की गुणवत्ता पर ही सवाल उठने लगा है। बरियारपुर के गांधीपुर सहित कई अन्य जगहों पर भी सड़कों में दरार आने की शिकायत मिल रही है। स्थानीय ग्रामीण इस काम से असंतुष्ट हैं।
कह रहे हैं कि अभी सड़क पूरा बना भी नहीं और सड़कों पर दरार आने लगा है ऐसे में यह सड़क कितने दिनों तक टिकेगा यह भगवान ही मालिक है। सड़कों में दिख रहे दरार से ऐसा प्रतित होता हैं कि पथ निर्माण में गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हो रहा है। इस पथ पर अभी आधे भाग पर ही निर्माण किया गया है ऐसे में यह टूटना शुरू हो गया है। इस कार्य की जिम्मेदारी अभियंता प्रमुख बनती है। सड़को के दरार दो देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि निर्माण कार्य में भष्टाचार की बू आ रही है।
वहीं इस मामले में एनएच के कार्यपालक अभियंता साकेत कुमार का कहना है कि जहां-जहां दरार आई है वहां-वहां सड़कों को काट कर ठेकेदार फिर से बनाएगा। क्योंकि अभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। 31 जनवरी 2025 का निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही अभी सड़क को हैंड ओवर नहीं लिया गया है। इसके अतिरिक्त 5 साल उसे मेंटनेंस भी करना है।