ब्रेकिंग न्यूज़

Bhagalpur News: भागलपुर में इस फ्लाईओवर का अब तेजी से होगा निर्माण, रेलवे ने जारी की NOC Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल BIHAR NEWS : गांधी मैदान थाना उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पटना पुलिस ने मुंबई से पकड़ा, पूछताक्ष जारी Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

बिहार : कृष्ण प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजी, 4 लोगों की गिरफ्तार; छावनी में बदला इलाका

बिहार : कृष्ण प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजी, 4 लोगों की गिरफ्तार; छावनी में बदला इलाका

10-Sep-2023 12:24 PM

By First Bihar

SASARAM : बिहार के सासाराम से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया। जहां जब गोला बाजार होते हुए जुलूस मोची टोला के पास पहुंचा। जिसके बाद  कुछ असामाजिक तत्वों ने विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। अब पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए 04 लोगों को अरेस्ट किया है। 


वही, इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा-मारपीट कर रहे युवकों को खदेड़ दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही बिना अनुमति के डीजे बजाने पर डीजे को भी जब्त कर लिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। वहीं पुलिस ने चार नामजद और 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। 


इसके आलावा रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि बिना अनुमति के डीजे बजाने पर कार्रवाई हुई है। विसर्जन जुलूस में डीजे इस्तेमाल करने पर जब्त कर लिया गया है। इसके साथ पुलिस यह  जांच की जा रही है कि किस परिस्थिति में अनुमति नहीं मिलने के बावजूद डीजे बजाया गया। बता दें कि जन्माष्टमी के पहले ही जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक कर डीजे बजाने पर रोक लगा दिया गया था। 


इसके बाद  निर्देश दिया गया था कि किसी भी हाल में डीजे नहीं बजाना है, लेकिन फिर भी डीजे बजाया गया। चार गिरफ्तारी में गाड़ी और साउंड लाइट का मालिक रवि कुमार, गाड़ी चालक मंगल कुमार और गौतम कुमार शामिल हैं. वहीं, पत्थबाजी करने वालों को पुलिस चिन्हित करने में जुट गई है। एसपी ने  बताया कि मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। 


एसपी ने अपने जानकारी देते हुए बताया कि पथराव की सूचना पर पुलिस पहुंची और उसके बाद वहां कार्रवाई हुई है। साथ ही डीजे को जब्त कर लिया गया है। इससे पहले इस वर्ष 30 मार्च को रामनवमी के जुलूस के बाद सासाराम में हिंसा भड़की थी। जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके साथ ही उपद्रवियों ने कई घरों को जला दिया था।