बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान Pahalgam Terror Attack: “सरकार इजाजत दे तो भारत का मुसलमान पाकिस्तानियों को घर में घुसकर मारेगा” : AIIA अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान Bihar Crime News: पुलिस की गिरफ्त में आए 8 शातिर साइबर अपराधी, विदेश भेजने के नाम पर लोगों को बनाते थे शिकार शादी के 5 साल बाद लड़की वाले से दहेज की मांग, नहीं देने पर कुदाल से पति ने काट डाला गला Advisory For Media: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी, दिये यह निर्देश; कुछ बड़ा होने वाला है? Advisory For Media: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी, दिये यह निर्देश; कुछ बड़ा होने वाला है? Rags To Riches: “उसी दिन फैसला कर लिया था कि सुपरस्टार बनूंगा”, अपमान का वो घूंट जिसे पीकर ‘चिरंजीवी’ ने किया था खुद से एक वादा पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.तस्लीमुद्दीन के दोनों बेटे आमने-सामने, MLA शाहनवाज आलम के प्रोग्राम से ठीक एक दिन पहले उसी जगह पर सरफराज ने रखा कार्यक्रम
15-Aug-2022 05:03 PM
By
DESK : बिहार के लोग जहां भी जाते हैं कड़ी मेहनत के बल पर अपना लोहा मनवा ही लेते हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी शख्स ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। जिसके कारण मध्य प्रदेश में बिहार के इस शख्स की खूब सराहना हो रही है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के इस शख्स को इनाम के तौर पर दो लाख रुपए देने का एलान कर दिया है। इस शख्स ने काम ही कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग उसकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।
दरअसल, पिछले दिनों मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र में कारम नदी पर करीब 305 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीनडैम में दरार आने के बाद शिवराज सिंह सरकार की नींद उड़ गई थी। इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि अगर डैम टूटा को भारी तबाही लेकर आएगा। इस डैम में दरार आने के बाद पानी का रिसाव भी शुरू हो गया था। एहतियात के तौर पर 11 गांवों को खाली कराने का निर्देश सरकार की तरफ से जारी किया गया था।
इस बीच इस बड़ी आपदा से लोगों को बचाने के लिए मुजफ्फरपुर के संजय कुमार भारती और उनकी टीम ने जान की परवाह किए बगैर कारम नदी में चैनल का निर्माण किया। बांध की दीवार में दरार और पानी के रिसाव का पता चलने के बाद उससे पानी निकालने के लिए एक नहर खोदी गई ताकि बांध पर दबाव कम किया जा सके। इस दौरान संजय कुमार जान जोखिम में डालकर पोकलेन मशीन के जरिए नहर बनाने में लगे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद नहर का निर्माण किया गया और एक बड़ी तबाही होने से टल गई।
इधर, सोमवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के संजय कुमार की जमकर तारीफ की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीन दिन पहले कारम नदी पर निर्माणाधीन बांध में रिसाव की सूचना के बाद बड़ा खतरा सामने आया था, ‘लेकिन यह खतरा अब टल गया है।
उन्होंने कहा कि बांध से पानी निकालने के लिए रास्ता बनाने के लिए संजय समेत अन्य अर्थ मूविंग मशीन के चालकों ने अपनी जान खतरे में डालकर लोगों की जान बचाई। सीएम ने संजय समेत सभी अर्थ मूविंग मशीन के चालकों को दो-दो लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए जाने का एलान किया। सम्मान मिलने के बाद संजय कुमार भारती ने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें खुद के ऊपर गर्व है।