ब्रेकिंग न्यूज़

Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर

बिहार के इस शख्स की MP में हो रही तारीफ, CM ने इनाम का किया एलान, जानिए.. क्या है पूरा मामला

बिहार के इस शख्स की MP में हो रही तारीफ, CM ने इनाम का किया एलान, जानिए.. क्या है पूरा मामला

15-Aug-2022 05:03 PM

By

DESK : बिहार के लोग जहां भी जाते हैं कड़ी मेहनत के बल पर अपना लोहा मनवा ही लेते हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी शख्स ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। जिसके कारण मध्य प्रदेश में बिहार के इस शख्स की खूब सराहना हो रही है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के इस शख्स को इनाम के तौर पर दो लाख रुपए देने का एलान कर दिया है। इस शख्स ने काम ही कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग उसकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।


दरअसल, पिछले दिनों मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र में कारम नदी पर करीब 305 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीनडैम में दरार आने के बाद शिवराज सिंह सरकार की नींद उड़ गई थी। इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि अगर डैम टूटा को भारी तबाही लेकर आएगा। इस डैम में दरार आने के बाद पानी का रिसाव भी शुरू हो गया था। एहतियात के तौर पर 11 गांवों को खाली कराने का निर्देश सरकार की तरफ से जारी किया गया था। 


इस बीच इस बड़ी आपदा से लोगों को बचाने के लिए मुजफ्फरपुर के संजय कुमार भारती और उनकी टीम ने जान की परवाह किए बगैर कारम नदी में चैनल का निर्माण किया। बांध की दीवार में दरार और पानी के रिसाव का पता चलने के बाद उससे पानी निकालने के लिए एक नहर खोदी गई ताकि बांध पर दबाव कम किया जा सके। इस दौरान संजय कुमार जान जोखिम में डालकर पोकलेन मशीन के जरिए नहर बनाने में लगे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद नहर का निर्माण किया गया और एक बड़ी तबाही होने से टल गई।


इधर, सोमवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के संजय कुमार की जमकर तारीफ की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीन दिन पहले कारम नदी पर निर्माणाधीन बांध में रिसाव की सूचना के बाद बड़ा खतरा सामने आया था, ‘लेकिन यह खतरा अब टल गया है।


उन्होंने कहा कि बांध से पानी निकालने के लिए रास्ता बनाने के लिए संजय समेत अन्य अर्थ मूविंग मशीन के चालकों ने अपनी जान खतरे में डालकर लोगों की जान बचाई। सीएम ने संजय समेत सभी अर्थ मूविंग मशीन के चालकों को दो-दो लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए जाने का एलान किया। सम्मान मिलने के बाद संजय कुमार भारती ने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें खुद के ऊपर गर्व है।